“होऊ द्या चर्चा” शिवसेना ठाकरे गुट का अनोखा कार्यक्रम,सरकार की फ़र्ज़ी योजनाओ का करेंगे भांडाफोड़”

“होऊ द्या चर्चा” शिवसेना ठाकरे गुट का अनोखा कार्यक्रम,सरकार की फ़र्ज़ी योजनाओ का करेंगे भांडाफोड़”

“होऊ द्या चर्चा” शिवसेना ठाकरे गुट का अनोखा कार्यक्रम,सरकार की फ़र्ज़ी योजनाओ का करेंगे भांडाफोड़”

WhatsApp Group Join Now
Instagram Join Now

Warora : शिवसेना ठाकरे गुट की ओर से केंद्र तथा राज्य सरकार की फर्जी योजनाओं को विफल करने के लिए वरोरा-भद्रावती विधानसभा क्षेत्र के सभी गांवों में “हू द्या चर्चा” कार्यक्रम की शुरुआत रविवार 17 सितंबर से की गई. कार्यक्रम में पूर्व पार्षद मनोज जामसुतकर, सूर्यकांत पाटिल जिलाध्यक्ष मुकेश जीवतोड़े की उपस्थित थे इस समय कई मुद्दों पर मंथन किया गया.

साथ ही कहा गया कि ग्रामीण क्षेत्र में केंद्र-राज्य सरकार के करोड़ों रुपयों के विज्ञापन किए असल में सभी योजनाएं फर्जी होकर यह राजनीतिक जुमले थे ग्रामीण क्षेत्र के विकास के साथ ही केंद्र की मुद्रा लोन, उज्ज्वला गैस, किसानों की दोगुनी आय, जनधन, स्वनिधि, किसान सम्मान योजना, जलजीवन जैसी कई योजनाओं की सच्चाई क्या है, इस तरह की बात आयोजित कार्यक्रम में शिवसेना के मनोज जमसुतकर ने उपस्थित कार्यकर्ताओं से की शिवसेना ठाकरे गुट की ओर से 1 से 12 अक्तूबर के दौरान होउ द्या चर्चा अभियान के तहत विधानसभा क्षेत्रों के गांवों-गांवों में जाकर पार्टी की ओर से सरकारों की विफलताओं को जनता के समक्ष रखना है.

इस समय युवा सेना के मनीष जेठानी उपजिला प्रमुख अमित निब्रड, पूर्व उपजिला प्रमुख वसंत मानकर, विधानसभा संगठक सुधाकर मिलमिले, पूर्व पार्षद दिनेश यादव, किशोर टिपले, नागेंद्र चटपल्लीवार, संदीप मेश्राम, सरताज सिद्दीकी, बाला क्षीरसागर, नागोजी बहादे, शिव दत, बालाजी जीवतोडे, पूर्व पार्षद सुषमा भोयर, कीर्ति पांडे, गणेश चिडे, विपीन काकडे, राजू पंधारे, मनीष दोहात्रे, सागर पिंपलशेंडे, रमेश सनस, महेश जीवतोड़े, बंडू पेटकर, बंडू खैरे, अनिल गाडगे, बालू विरुटकर, प्रकाश कुरेकर, विशाल शेंडे, प्रकाश मड़ावी, ओंकार लोडे, अमोल काले, तेजस्विनी हनुवते, कपिल धकाते उपस्थित थे.

WhatsApp Group Join Now
Instagram Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 + 9 =