Vijay Wadettiwar ने जनसंवाद यात्रा में लगाया आरोप One Nation One Election देश को बर्बाद करने की साज़िश.

Vijay Wadettiwar ने जनसंवाद यात्रा में लगाया आरोप One Nation One Election देश को बर्बाद करने की साज़िश.

Vijay Wadettiwar ने जनसंवाद यात्रा में लगाया आरोप देश को बर्बाद करने की साज़िश कर रही है सरकार.

WhatsApp Group Join Now
Instagram Join Now

यवतमालः विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार ने जिले के रालेगांव में जनसंवाद यात्रा के दौरान आरोप लगाया कि मोदी सरकार ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ जैसा कानून बनाने की कोशिश कर रही है. इस कानून से देश का भला नहीं होगा. मोदी सिर्फ अपनी पार्टी का भला करने की कोशिश कर रहे हैं. सरकार ऐसे कानून पारित करके देश को बर्बाद करने की साजिश कर रही है. सरकार को अपने वोटों की चिंता है उन्हें किसानों से कोई लेना-देना नहीं है. जिले के बड़की से शुरू हुई जनसंवाद यात्रा में वडेट्टीवार ने जनता को केंद्र सरकार की गलत नीतियों से अवगत कराया.

रालेगांव शहर से पदयात्रा निकालने के बाद विजय वडेट्टीवार ने बिरसा मुंडा प्रतिमा के पास जनता को संबोधित किया. इस अवसर पर राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री प्रा. वसंत पुरके, जिला अध्यक्ष एड. प्रफुल्ल मानकर, शहर अध्यक्ष रवींद्र शेरम, अरविंद वाढोनकर, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष वंदना अवारी, जावेद अंसारी, बुलढाणा के कांग्रेस नेता संजय राठोड़, तहसील कांग्रेस समिति के अध्यक्ष राजेंद्र तेलंगे, शहर अध्यक्ष प्रदीप थुने, तहसील महिला कांग्रेस समिति की अध्यक्ष पुष्पा कोपरकर, शहर अध्यक्ष ज्योत्सना राऊत मौजूद थे.

किसानो के साथ की चर्चा जानी उनकी समस्याए.

यवतमाल जिले की आण तहसील के म्हालमसोला के किसान परसराम तडसे के खेत में जाकर विपक्ष के नेता वडेट्टीवार ने फसल का निरीक्षण करके चर्चा की. उन्होने जिले में किसानों की स्थिति तथा फसलों की हालत पर चिंता जताई उन्होंने किसान परसराम तडसे का सपत्नीक सत्कार किया. इस अवसर पर विधायक वजाहत मिर्जा, यवतमाल कांग्रेस प्रभारी संजय राठोड़, जिलाध्यक्ष प्रफुल्ल मानकर, जावेद अंसारी, अनिल गायकवाड, दिनेश गोगरकर, चंद्रशेखर चौधरी, प्रदीप सालवे, संजय भोयर, नारायण राठोड़, सरपंच उमेश चव्हाण, ओम तिवारी आदि उपस्थित थे.

WhatsApp Group Join Now
Instagram Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × four =