Sanjay Rathod : दारव्हा में विकास कार्यों का शुभारंभ,शहर के विकास कार्यों में नहीं होगी पैसो की कामी पालक मंत्री.

Sanjay Rathod : दारव्हा में विकास कार्यों का शुभारंभ.शहर के विकास कार्यों में नहीं होगी पैसो की कामी पालक मंत्री संजय राठोड ने कहा.

यवतमाल जिले के दारवहा तहसील में बोरी (बू), किन्ही वुनी, शेलोडी और शहर में हजरत बाबा मस्तानशाह दरगाह ट्रस्ट में विभिन्न विकास कार्यों का शुभारंभ पालकमंत्री संजय राठोड़ के हाथो किया गया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के विकास के लिए पैसों की कमी नही होने दी जाएगी.

WhatsApp Group Join Now
Instagram Join Now

बोरी (बू) में जिला वार्षिक योजना के तहत 9 लाख 99 हजार की लागत से प्राथमिक विद्यालय कक्ष का निर्माण, विधायक निधि के तहत 10 लाख की लागत से वाघमाई मंदिर सभागार का निर्माण, जलजीवन मिशन के तहत 37 लाख रुपए की लागत से जल आपूर्ति कूप और टैंक का निर्माण,स्थापना दलित बस्ती के तहत 4 लाख रुपए के पेवर ब्लॉक और सीमेंट कांक्रीट नालियों के निर्माण जैसे विकास कार्यों का उद्घाटन किया गया.

जलजीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत 20 करोड़ रुपये की नल जल आपूर्ति योजना का भूमिपूजन, शेलोडी में 25 लाख के सड़क सुधार कार्य, जिला वार्षिक योजना के तहत 11 लाख 25 हजार रुपए के आंगनवाड़ी निर्माण और 9 लाख 99 हजार रुपए के नवीन कक्षों का निर्माण, संत सेवालाल महाराज मंदिर का सौंदर्यीकरण,छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का सौंदर्यीकरण, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की मरम्मत के लिए 15 लाख के कार्य जारी हैं, जबकि नल जल आपूर्ति योजना 53 लाख 51 हजार,

नए कक्षा कक्षों का निर्माण 9 लाख 91 हजार, सामाजिक भवन 10 लाख, अनुसूचित जाति जनजाति बस्ती में सीमेंट कांक्रीट सड़क निर्माण 4 लाख, जन सुविधा योजना के तहत सीमेंट काक्रीट सड़क निर्माण 10 लाख का कार्य किया गया. दारव्हा शहर में हजरत बाबा मस्तान शाह दरगाह ट्रस्ट के खुले मैदान में सांस्कृतिक भवन के 50 लाख रुपए के कार्य का भूमिपूजन पालक मंत्री संजय राठोड़ द्वारा किया गया.

WhatsApp Group Join Now
Instagram Join Now
Sharing Is Caring:

Leave a Comment

13 + six =

Whatsapp ने लॉंच किया नया फीचर , Whatsapp Channels. 5 पड़ावों से होकर गुजरता है रिश्ता. देश के सबसे महंगे वकील Harish Salve ने 68 वर्ष की उम्र में की तीसरी शादी. रूस ने मार गिराए यूक्रेन के  3  ड्रोन. रूस का लूना – 25 चांद पर क्रैश.