मृतक की विचित्र मांग पर शराबियों ने ले ली जान.

मृतक की विचित्र मांग पर शराबियों ने ले ली जान.

हत्या का पर्दाफाश वणी में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव.मृतक की विचित्र मांग पर शराबियों ने ले ली जान.

WhatsApp Group Join Now
Instagram Join Now

वणी : शराब पीने के लिए रुपए देने के बाद विचित्र मांग करने वाले व्यक्ति की १ महिला समेत ३ आरोपियों ने जान ले ली. हालांकि मृतक की अबतक पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन शव बरामद होने पर संदेह के आधार पर संदिग्धों से पूछताछ करने पर यह मामला हत्या का होने की बात कही जारही है. इस संबंध में मंगलवार की रात 9:30 बजे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और उनपर हत्या का मामला दर्ज किया गया था.

जिन्हें अदालत ने पुलिस हिरासत में भेज दिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वणी के तहसील कार्यालय के पीछे राजस्व भवन के समीप सोमवार को एक 47 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला था. पुलिस ने पंचनामा करके शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसके सिर तथा सीने पर मारपीट करने से उसकी मौत होने की बात सामने आयी थी. जिससे पुलिस ने तुरंत सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक महिला समेत अनिकेत कुमरे (21, सिंधी, तह. मारेगांव), मारुति कुलमेथे (34, गणेशपुर, वणी) और रोशनी भगत (25, पंचशीलनगर, राजूर कॉलनी, वणी) को गिरफ्तार किया.

जांच में ये बात सामने आयी है कि तहसील कार्यालय की नई इमारत में तीनों आरोपी शराब पी रहे थे. इस दौरान एक अज्ञात व्यक्ति वहां पहुचा. आरोपी कुमरे ने उस व्यक्ति से शराब पीने के लिए सौ रुपए मांगे. उस व्यक्ति ने सौ रुपए तो उसे दे दिए किंतु इसके बदले में वहां शराब पी रही महिला से शारीरिक संबंध बनाने की मांग करने लगा.

जिससे उनके बीच खूब विवाद हुआ और आरोपियों ने उसकी जमकर पिटाई करके ईंट से उस पर वार किया. जिससे उसकी मौत हो गई आरोपियों ने अपना अपराध कबूल कर लिया है. हालांकि मृतक की पहचान करने की चुनौती पुलिस के सामने अब भी है. थानेदार अजीत जाधव के मार्गदर्शन में मामले की जांच जारी है.शराबियों को शराब पीने के लिए मृतक ने दिए थे रूपए.रुपए देने के बाद महिला से संबंध बनाने की विचित्र मांग पर अड़ गया था मृतक विवाद होने पर महिला समेत ३ आरोपियों ने ले ली जान.

WhatsApp Group Join Now
Instagram Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen + seven =