Youth Congress Amravati ने किया अनोखा प्रदर्शन पंचवटी चौक पर तले पकोड़े, बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया प्रधानमंत्री का जन्मदिन.
Youth Congress Amravati ने किया अनोखा प्रदर्शन पंचवटी चौक पर तले पकोड़े, बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया प्रधानमंत्री का जन्मदिन.
अमरावती, युवाओं के सपने धूल में मिलाकर उनके भविष्य को अंधकारमय करने वाली मोदी सरकार का युवक कांग्रेस ने निषेध किया. रविवार को प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस पर युवक कांग्रेस द्वारा पंचवटी चौक पर पकोड़े तलकर बेरोजगार दिवस मनाया गया.
खूब की मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी.
इस समय मोदी सरकार के विरोध में नारेबाजी भी की गई. साथ ही कामगार आयुक्त कार्यालय के सामने मोदी सरकार के निषेध में केक काटा गया. देश के युवाओं को हर वर्ष दो करोड़ की संख्या में रोजगार देने का आश्वासन देकर सत्ता में आई मोदी सरकार ने 9 वर्ष होने के बावजूद आश्वासन पूरा नहीं किया. रोजगार निर्मिति तो दूर जो रोजगार थे वह भी नहीं रहे. मोदी सरकार के कार्यकाल में बेरोजगारी बड़े पैमाने पर बढ़ी है. मोदी सरकार ने युवाओं को धोखा दिया है.
रोजगार निर्मिति की समस्या को सुलझाने मोदी सरकार असफल साबित हुई है जिसके विरोध में युवक कांग्रेस ने पंचवटी चौक और कामगार आयुक्त कार्यालय के पास प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस पर अनूठा आंदोलन किया. आंदोलन में जिलाध्यक्ष पंकज मोरे, नीलेश गुहे, समीर जंक्जाल, रितेश पांडव, अक्षय साबले, वैभव देशमुख, रोहन चिमोटे, मयूर मेश्राम, नितीन गाडे, योगेश बुंदिले शामिल थे.