अन्न व औषधि प्रशासन मंत्री का राकांपा (अजित पवार गुट) ने यवतमाल में किया ज़ोरदार स्वागत.
यवतमाल : राकांपा के अजित पवार गुट ने गोंदिया-भंडारा लोकसभा सीट के बाद अब गढ़चिरोली लोकसभा सीट से भी चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है. अन्न व औषधि प्रशासन मंत्री तथा यवतमाल, चंद्रपुर और गढ़चिरोली के संपर्क मंत्री धर्मराव बाबा आत्राम ने बुधवार को यवतमाल का दौरा किया यहां संवाददाताओं से बात करते हुए उन्होंने कहा कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव महायुति साथ लड़ेंगे. इसके साथ ही उन्होंने गढ़चिरोली लोकसभा सीट से राष्ट्रवादी कांग्रेस (अजित पवार गुट) की ओर से मैदान में उतरने की घोषणा भी कर दी.
आप को बता दे की गढ़चिरोली लोकसभा सीट से वर्तमान में भाजपा के अशोक नेते सांसद हैं. यह विदर्भ की दूसरी सीट है, जहां भारतीय जनता पार्टी के निर्वतमान सांसद हैं, लेकिन अब अजित पवार गुट उस सीट पर अपना दावा ठोंक रहा है.आत्राम कल २३ अगस्त २०२३ को राकांपा (अजित पवार गुट) के कार्यकर्ताओं से मिलकर पार्टी की गतिविधियों की समीक्षा करने यवतमाल आए थे. इसी दौरान पत्रकार-परिषद में आत्राम ने लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया.
राकांपा (अजित पवार गुट) यवतमाल ने की दो विधानसभा सीट की मांग.
धर्मरावबाबा आत्राम ने साफ़ किया कि राकांपा (अजित पवार गुट) ने विधानसभा चुनाव में महायुति के तहत यवतमाल जिले की दो सीटें मांगने की तैयारी शुरु कर दी है, जिसमें से एक पुसद विधानसभा की सीट है. लेकिन, आत्राम दूसरी सीट का नाम बताने से बचते नज़र आए.उन्होंने बताया कि यवतमाल जिला सहकारी बैंक की वित्तीय समस्या को हल करने के लिए उपमुख्यमंत्री अजित पवार से बात शुरू है. फिलहाल बैंक को 40 करोड़ रुपए दिए गए हैं.
इस अवसर पर जिला सहकारी बैंक के प्रभारी अध्यक्ष वसंतराव घुईखेड़कर, बैंक के निदेशक राधेश्याम अग्रवाल, जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष बालासाहब कामारकर, विधायक इंद्रनील नाईक, क्रांति धोटे, लालजी राऊत, तारिक साहिर लोखंडवाला तथा अन्य मौजूद थे.