Wardha में Yogendra Yadav की विशाल जनसभा.
आज महात्मा गांधी के सत्याग्रही विचारो की देश को ज़रूरत: योगेंद्र यादव
Wardha : भारत जोड़ो अभियान के राष्ट्रीय संयोजक योगेन्द्र यादव ने कहा कि भारतीय आजादी का अभियान यह ऐतिहासिक घटनाओं की मालिका थी. अंग्रेजों की गुलामी में देश के रहते समय उनकी हुकूमत को ललकारने में उस समय हर परिवार ने अपना योगदान दिया. जेल की सजा भुगति. ब्रिटिशों को खदेड़ने के लिए अपना बहुमूल्य योगदान दिया. मेरे दादाजी सांप्रदायिक दंगल में स्वतंत्रता पूर्व काल में शहीद हुए.
आज देश में वहीं स्थिति पैदा हो गई है. हुकूमशाह, अलोकतांत्रिक, सामान्यजनद्रोही केंद्र सरकार को हटाने के लिए हमें उस समय के सत्याग्रही महात्मा गांधी को जन-जन में जगाना होगा. वे नालवाडी स्थित महात्मा लॉन में आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे. महात्मा गांधी की जयंती के उपलक्ष्य में भारतीय लोकशाही अभियान की ओर से वर्तमान लोकतंत्र व आगामी चुनौती विषय पर व्याख्यान आयोजित किया गया. अध्यक्षता जिले के पूर्व पालकमंत्री सुनील केदार ने की प्रमुख अतिथि के रुप में सेवाग्राम आश्रम प्रतिष्ठान की अध्यक्षा आशा बोथरा मौजूद थी.
मंच पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मनोज चांदुरकर, प्रदेश कांग्रेस सचिव प्रफुल गुड़धे, माकप के प्रदेश सचिव यशवंत झाड़े, ठाकरे गुट के जिला सहसंपर्क प्रमुख रवि बालपांडे, आप के जिला संयोजक प्रमोद भोमले, आरपीआय के नरेश ओंकार, मनोज तायडे, युवा संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष किरण ठाकरे, युवा सोशल फोरम के अध्यक्ष सुधीर पांगुल, आदिवासी विकास परिषद के चंद्रशेखर मडावी, जिला सर्वोदय मंडल के मंत्री कन्हैया छांगाणी, जिला सरपंच संगठन के अध्यक्ष एड. दुर्गाप्रसाद मेहेरे, जमात ए इस्लाम हिंद के नियाज भाई व भारतीय लोकशाही अभियान की प्रतिनिधि सुषमा शर्मा, द्वारका इमडवार, कार्यक्रम संयोजक सुदाम पवार मौजूद थे. प्रास्ताविक व परिचय अविनाश काकडे ने रखा.