Vijay Wadettiwar ने कहा किसानो और गरीबो को न्याय देने वाली पार्टी कांग्रेस,चामोर्शी पहुंची जनसंवाद यात्रा.
Vijay Wadettiwar ने कहा किसानो और गरीबो को न्याय देने वाली पार्टी कांग्रेस,चामोर्शी पहुंची जनसंवाद यात्रा.
विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार ने कहा कि, केंद्र व राज्य की सरकार युवाओं को रोजगार देने में असफल रही है. इससे युवाओं को बेरोजगारी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. जीवनावश्यक वस्तुओं के दाम बढ़ गए हैं. किसान व आम लोग बढ़ती महंगाई की मार झेल रहे हैं. सरकार की उज्ज्वला गैस योजना विफल साबित हुई है. अब किसानों और गरीबों को न्याय देने वाली कांग्रेस एकमात्र पार्टी है.
गढचिरोली जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से 3 से 12 सितंबर तक जनसंवाद यात्रा निकाली जा रही है. इसकी शुरुआत रविवार को विदर्भ की काशी मार्कंडादेव से हुई. यात्रा के दूसरे दिन सोमवार को यह यात्रा मार्कंडादेव से फराडा- भेंडाला होते हुए चामोर्शी पहुंची. इसी के बाद यहां के बाजार चौक में आयोजित जनसभा में वडेट्टीवार संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि, कांग्रेस की जब सरकार थी तो रासायनिक खाद की कीमतें भी कम थी वर्तमान खाद की कीमत दोगुना हो गई हैं, जिससे किसानों को महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है.
अतिवृष्टि के कारण फसलों का नकसान हुआ है इस दौरान वडेट्टीवार ने चेतावनी दी कि कोनसरी प्रकल्प में स्थानीय युवाओं को रोजगार नहीं दिया जाएगा तो सड़क पर उतरकर आंदोलन किया जाएगा. जनसंवाद यात्रा जनसभा में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष महेंद्र ब्राम्हणवाडे, पूर्व विधायक डॉ. नामदेव उसेंडी, नगराध्यक्ष जयश्री वायलवार, प्रमोद भगत, पूर्व विधायक आनंदराव गेडाम, अधि. राम मेश्राम, हसन गिलानी, विश्वजीत कोवासे, डॉ. नामदेव किरसान, डॉ. नितिन कोडवते सहित अन्य मौजद थे.