C.P.Naveen Chandra Reddy : त्यौहार में पेश करे भाईचारा की मिसाल.
Amravati : C.P.Naveen Chandra Reddy ने कहा कि आगामी पोला, गणेशोत्सव और ईद ए मिलादुन्नबी त्यौहारों में नागरिक शहर में सांप्रदायिक सौहार्द्र के साथ ही शांति सुव्यवस्था बनाए रखें ये 13 सितंबर को सुबह 11 बजे वसंत हॉल में आयोजित गणेश उत्सव मंडल के पदाधिकारी, शांति समिति, प्रतिष्ठित नागरिक व संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक में बोल रहे थे.सीपी ने गणेश मंडल के पदाधिकारियों से कहा कि वे गणेश उत्सव के दौरान सड़क पर मंडप न लगाएं मूर्ति की ऊंचाई और मंडप का आकार सीमा के भीतर रखें, मूर्ति और मंडप की सुरक्षा सुनिश्चित करें.
वहां सीसीटीवी कैमरे लगाएं, मंडप की सभी सामग्री का उचित तरीके से निपटारा करें, धार्मिक त्यौहार के दौरान ज्वलनशील वस्तुएं, हथियार, लाठी-डंडे, आपत्तिजनक गाने बजाने, आपत्तिजनक दृश्य दिखाने, सीमा से अधिक जगह में मंडप डालने झंडे बैनर लगाने और सड़क पर यातायात को बाधित करने आदि बातों पर विशेष रूप से ध्यान दें. साथ ही सोशल मीडिया पर चल रही किसी भी तरह की अफवाहों पर विश्वास न करने और कानून का उल्लंघन करने वाला कोई कार्य न करे, किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु पर तुरंत पुलिस विभाग से संपर्क करने की अपील की.
त्यौहारों और बढ़ती बीमारियों के बीच मनपा का स्वास्थ्य विभाग सतर्क.
सीपी ने कहा कि शहर में सफाई का अभाव है, सड़कें गड्डों से भरी हैं, पेड़ों की टहनियों लटक रही है, बिजली के तार झुके हैं, शहर में इतवारा फ्लाईओवर का काम धीमी गति से चल रहा है, कई जगह स्ट्रीट लाइटें बंद हैं. और कुछ क्षेत्रों में लोडशेडिंग शुरू है, वहीं डेंगू और मलेरिया के मरीजों की संख्या बढ़ रही है, इसलिए सुरक्षा और साफ-सफाई के मद्देनजर मनपा का स्वास्थ्य विभाग सतर्क है.