शिवसेना (उबाठा) गुट का संभागीय आयुक्त कार्यालय पर मोर्चा जानिये क्या है मामला.

अमरावती: अकोला जि. प. के सदस्य आशीष दातकर पर अतिक्रमण के मामले में अपात्रता की कार्रवाई प्रस्तावित है. इस मामले को लेकर बालापुर शिवसेना (उबाठा) गुट के विधायक नितिन देशमुख अपने समर्थकों के साथ मोर्चा लेकर सोमवार को संभागीय आयुक्त कार्यालय पहुंचे. इस दौरान उन्होंने फर्जी मामले में कार्रवाई प्रस्तावित करने वाले अधिकारी पर कार्रवाई करने की मांग संभागीय आयुक्त डॉ. निधि पाण्डेय से की.

विधायक देशमुख ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार के दबाव में आकर अधिकारी ने कार्रवाई की है. विधायक देशमुख ने कहा कि जिप सदस्य आशीष दातकर द्वारा अकोला तहसील के हिंगणी परिसर में सरकारी मार्ग पर अतिक्रमण करके रास्ता रोक देने की शिकायत गांव के सरपंच और भाजपा कार्यकर्ताओं ने की थी. जो कि गलत है.

WhatsApp Group Join Now
Instagram Join Now

जबकि अधिकारी द्वारा प्रत्यक्ष वहां जाकर जांच नहीं की गई जबकि अकोला के जिलाधिकारी को दातकर की अपात्रता का प्रस्ताव भेज दिया. आंदोलन में अमरावती जिला प्रमुख सुनील खराटे सहित शिवसेना के पदाधिकारी उपस्थित थे. कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस का तगड़ा बंदोबस्त किया गया था.

फिर चर्चा में आया ‘पुष्पा’: जनवरी माह में विधायक नितिन देशमुख को एसीबी की टीम ने पूछताछ के लिए बुलाया था. उस दौरान भी पुष्पा फिल्म का डॉयलाग ‘मैं झुकूंगा नहीं’ के पोस्टर कार्यकर्ताओं के हाथों में थे. सोमवार को फिर से ‘मैं झुकूंगा नहीं’ का पोस्टर हाथों में होने की चर्चा जोरों पर चल रही थी.

WhatsApp Group Join Now
Instagram Join Now
Sharing Is Caring:

Leave a Comment

4 × one =

Whatsapp ने लॉंच किया नया फीचर , Whatsapp Channels. 5 पड़ावों से होकर गुजरता है रिश्ता. देश के सबसे महंगे वकील Harish Salve ने 68 वर्ष की उम्र में की तीसरी शादी. रूस ने मार गिराए यूक्रेन के  3  ड्रोन. रूस का लूना – 25 चांद पर क्रैश.