Sanjay Rathod ने किया शहर के विकास के लिए 100 करोड़ का डीपीआर तैयार, 7.63 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन.

यवतमाल, शहर के विकास के लिए 100 करोड़ का डीपीआर तैयार किया गया है. पालकमंत्री Sanjay Rathod ने कहा कि दिग्रस शहर की कायापलट कर एक सुंदर शहर बनाया जायेगा. पालकमंत्री संजय राठौड़ के प्रयासों के तहत दिग्रस नगर परिषद क्षेत्र में हिंदू श्मशान के आसपास यार्ड दीवार के निर्माण और सौंदर्यीकरण कार्यों के साथ एक सब्जी बाजार विकसित किया जाएगा. 7 करोड़ 63 लाख रुपए के इस विकास कार्य का भूमिपूजन पालकमंत्री संजय राठौड़ ने किया.

इस अवसर पर पूर्व जिला परिषद सदस्य महादेव सुपारे, नगर परिषद के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विजय बंग, मुख्याधिकारी ज्ञानेश सोनवाने, तहसीलदार सुधाकर राठौड़ आदि उपस्थित थे. संजय राठौड़ ने कहा कि आने वाले समय में शहर में भूमिगत बिजली व्यवस्था, सीमेंट सड़कों के साथ पाइपलाइन, ई-लाइब्रेरी, युवाओं के लिए व्यायामशाला, दिगरावासियों के लिए बुनियादी सुविधाएं, बेरोजगारों के लिए रोजगार के अवसर पैदा किये जायेंगे. पालकमंत्री संजय राठौड़ ने भी कहा कि शहरी और ग्रामीण इलाकों में विकास कार्य किये जायेंगे.

WhatsApp Group Join Now
Instagram Join Now

विशेष योजना के तहत हिंदू श्मशान घाट के आसपास यार्ड दीवार के निर्माण और सौंदर्यीकरण कार्यों को मंजूरी दी गई है. इस कार्य की बजट राशि 5 करोड़ 7 लाख 98 हजार रुपये है. दिग्रस स्थित मोक्षधाम क्षेत्र को सर्वांगीण रूप से विकसित करने का प्रयास किया जायेगा. प्रदेश में मोक्षधाम का जितना विकास हुआ है. उनकी विकास योजना को मिलाकर मोक्षधाम बनाने की योजना तैयार की जाए जो दिग्रस में आदर्श हो. ताकि राज्य भर से लोग दिग्रस स्थित मोक्षधाम को देखने आएं. पालकमंत्री संजय राठौड़ ने कहा कि इसके लिए जरूरी फंड उपलब्ध कराया जायेगा.

बदलेगी सब्ज़ी मंडी की सूरत.

नगर परिषद की ओर से विषेतापूर्ण योजना अंतर्गत 2 करोड़ 55 लाख 14 हजार रुपए की बजट राशि से सब्जी मंडी विकसित की जाएगी. इस सब्जी मंडी को नागपुर एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित किया जाएगा. इस सब्जी मंडी में महिला पुलिस के लिए शौचालय का निर्माण कराया जाएगा. वहीं सब्जी मंडी में 16 शेड, छप्पर तैयार किए जाएंगे. इस सब्जी मंडी का भूमिपूजन पालकमंत्री द्वारा किया गया. प्रारंभ में प्राचार्य ज्ञानेश सोनवाने ने परिचय दिया.

WhatsApp Group Join Now
Instagram Join Now
Sharing Is Caring:

Leave a Comment

fifteen + 9 =

Whatsapp ने लॉंच किया नया फीचर , Whatsapp Channels. 5 पड़ावों से होकर गुजरता है रिश्ता. देश के सबसे महंगे वकील Harish Salve ने 68 वर्ष की उम्र में की तीसरी शादी. रूस ने मार गिराए यूक्रेन के  3  ड्रोन. रूस का लूना – 25 चांद पर क्रैश.