Sadak Nirman Karya अधूरा छोड़ ठेकेदार फरार तलाश जारी.

Sadak Nirman Karya अधूरा छोड़ ठेकेदार फरार तलाश जारी.

Sadak Nirman Karya: विकास कार्यों का ढिंढोरा पीटने वाले ही किसी विकास कार्य को मजाक बना लें और लोगों को बरगलाने के लिए केवल दिखावे का कार्य करें तो इसे क्या कहा जा सकता है. मेयो चौक से सुनील होटल तक बनने वाले 3 किमी पुराना भंडारा डीपी रोड के साथ मजाक ही किया जा रहा है. दशकों के लंबे इंतजार के बाद 23 जुलाई को क्षेत्र के विधायक विकास कुंभारे ने केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी के निर्देश पर इस रोड के चौड़ाईकरण व सीमेन्टीकरण का भूमिपूजन किया था.

पूरे 70 दिन बीत चुके हैं. आज हालत यह है कि इतने दिनों में ठेकेदार ने मेयो चौक से चंद्रलोक बिल्डिंग जितनी लंबाई तक करीब 25 मीटर की खुदाई भर की है और काम बंद कर गायब हो गया है. क्षेत्र के जनप्रतिनिधि उस ठेकेदार से इसका कारण तक पूछने की जरूरत नहीं समझ रहे हैं. सड़क के बायीं साइड की खुदाई कर डामरीकरण उखाड़ने का ही कार्य इतने दिनों में किया गया है. कई दिनों से काम बंद होने के चलते दूकानदारों व नागरिकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

२ महीने से ऊपर लेकिन नहीं हुआ काम.

रोड का ठेका मुंबई की जे.पी.इंटरप्राइजेस कम्पनी को दिया गया है. पहले चरण में यह 300 मीटर तक बनना है और दो महीनों से अधिक समय में इतना कार्य तो पूरा हो जाना चाहिए था. मध्य नागपुर विकास आघाड़ी के अध्यक्ष भूषण दड़वे ने कहा कि 29 जून 2022 को केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बैठक लेकर इस रोड का उद्घाटन करने और कार्य शुरू करने का निर्देश क्षेत्र के विधायक को दिया था.

उन्होंने अपनी सीआरएफ फंड से 100 करोड़ रुपये पहले ही मंजूर कर दे दिये है. वहीं राज्य सरकार ने भी 55.63 करोड़ रुपये पहले चरण की निधि दी है और पीडब्ल्यूडी को खर्च करने की मान्यता भी दे दी है. इतना ही नहीं रोड में जो प्रापर्टी बाधित हो रही हैं उसमें मनपा की 17, एनआईटी की 18, नजूल व सरकारी 97 का समावेश हैं. 41 निजी प्रापर्टी का मनपा द्वारा अधिग्रहण किया जा चुका है. इतने हिस्से में कोई बाधा नहीं है. बावजूद इसके अधिग्रहीत प्रापर्टी को तोड़ने का कार्य तक शुरू नहीं किया गया है. 

बारिश ख़त्म हुए बाद भी बंद पड़ा है काम.

अब तो बारिश भी खत्म हो गई है इसलिए निर्माण कार्य तेज करने में भी कोई बाधा नहीं है. बावजूद इसके कई दिनों से कार्य बंद पड़ा हुआ है. 41 प्रापर्टी को तोड़ने का कार्य शुरू नहीं करने का कारण गणेशोत्सव बताया गया था जो खत्म हो चुका है. यहां के दूकानदार व नागरिक आधे खुदे हुए रोड के चलते परेशान हो रहे हैं. एक साइड के संकरे रोड से वाहनों का आवागमन हो रहा है. कई बार जाम लग जाता है. परिसर के दूकानदारों ने बताया कि कई बार तो वाहन खुदे हुए साइड में गिर भी चुके हैं. 

उनकी मांग है कि किसी भी तरह का बहाना बनाकर टालमटोल करना बंद किया जाना चाहिए और पूरी गति से सिटी की अन्य सीमेन्ट सड़कों की तरह इस रोड का निर्माण भी शुरू होना चाहिए. मेयो चौक से मोमिनपुरा चौक के पहले शनि मंदिर चौक तक ही सड़क को खोदकर काम बंद करने का कारण समझ से परे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three − 3 =