महाराष्ट्र भाजपा में प्रभारी पद खाली जल्द मिल सकता है नया नाम.

महाराष्ट्र भाजपा में प्रभारी पद खाली जल्द मिल सकता है नया नाम.

नई दिल्ली: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने पार्टी के सभी राष्ट्रीय महासचिवों की महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है जो की २४ अगस्त २०२३ गुरुवार को होनी है. बैठक में राष्ट्रीय महासचिवों के राज्यों के प्रभार बदले जाने की संभावना नज़र आरही है.इसी बैठक में महाराष्ट्र भाजपा के नए प्रभारी की भी नियुक्ति हो सकती है. बैठक में राष्ट्रीय महासचिवों के प्रभारियों को बदले जाने की संभावना है.

दो नए राष्ट्रीय महासचिव बंडी संजय कुमार और राधा मोहन दास अग्रवाल जिनके पास फिलहाल कोई प्रभार नहीं है दोनों को प्रभार दिए जाने की संभावना है. सीटी रवि को राष्ट्रीय महासचिव पद से हटाए जाने के बाद भाजपा में महाराष्ट्र का फिलहाल कोई प्रभारी नहीं है. इसी तरह डी. पुरंदेश्वरी को हटाए जाने से छत्तीसगढ़ में भी कोई प्रभारी नहीं है. छत्तीसगढ़ में नवंबर में विधानसभा चुनाव होने है कैलाश विजयवर्गीय को भी पश्चिम बंगाल के बाद किसी राज्य का प्रभार नहीं दिया गया है.

सितंबर के पहले हफ्ते में आ सकती है राजस्थान, तेलंगाना के उम्मीदवारों की पहली सूचि.

राजस्थान और तेलंगाना के विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा अपने उम्मीदवारों की पहली सूची सितंबर के पहले सप्ताह में जारी कर सकती है. 27 अगस्त को तेलंगाना के खम्मम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बड़ी चुनावी रैली करने जा रहे हैं. इसी दिन वो राज्ये के बड़े नेताओ के साथ चर्चा भी करेंगे. राजस्थान में भाजपा के प्रचार अभियान को सीएम पद के कई दावेदारों ने अटका रखा है. हमारे सूत्रों के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया की नाराजगी के चलते उम्मीदवारों की सूची अटकी हुई है.

एमपी, छत्तीसगढ़ के लिए जल्द आएगी दूसरी सूचि.

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के पार्टी उम्मीदवारों की दूसरी सूची सितंबर के पहले सप्ताह में जारी हो सकती है. भाजपा की एमपी और छत्तीसगढ़ की पहली सूची में पार्टी की ओर से मध्यप्रदेश के लिए 39 और छत्तीसगढ़ के लिए 21 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया था. सूत्रों के अनुसार दूसरी सूची में मध्य प्रदेश के लिए 60 और छत्तीसगढ़ के लिए 25 से 30 उम्मीदवार तय किए जा सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × two =