Pusad को बना कर रहेंगे जिला, विधायक Nilay Naik का जनता को वचन.
Pusad : पुसद के विकास के लिए जाति-धर्म के भेदभाव से परे होकर तीनों विधायक एकजुट होकर काम करेंगे. पुसद जिला बनाने के लिए हम वचनबद्ध है और शीघ्र ही इस संबंध में मुख्यमंत्री से मिलकर पुसद जिला बनाने की मांग करेंगे. यह कहना है विधायक Adv. Nilay Naik का. पुसद चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के पदग्रहण एवं सत्कार समारोह को वे बतौर अध्यक्ष संबोधित कर रहे थे.
Also Read : Yavatmal Z.P. में 875 सीटों पर भर्ती शुरू, बेरोज़गार युवाओ की उमड़ी भीड़.
प्रमुख अतिथि के रूप में विधायक इंद्रनील नाईक, विधायक डॉ. वजाहत मिर्जा, पुसद अर्बन बैंक के अध्यक्ष शरद मैंद, भाजपा के जिलाध्यक्ष महादेव सुपारे, शिवसेना के जिला प्रमुख उमाकांत पापिनवार, भाजपा के विनोद जिल्हेवार, पुसद चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सूरज डुब्बेवार, सचिव प्रवीण व्यवहारे, कोषाध्यक्ष गोविंद वर्मा उपस्थित थे.
Also Read : यवतमाल में हुई MSME बैठक,MSME से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी गई.
पुसद अर्बन बैंक के अध्यक्ष पद पर लगातार पांचवीं मर्तबा निर्विरोध चुने जाने पर शरद मैंद का विशेष सत्कार रूप से सत्कार किया गया. विधायक इंद्रनील नाईक, विधायक डॉ. मिर्जा समेत महादेव सुपारे, विनोद जिल्हेवार, उमाकांत पापिनवार ने अपने विचार रखे. इस समय पुसद अर्बन के संचालक चुने गए विनायक डुब्बेवार, प्रवीर व्यवहारे, ललित सेता का भी सत्कार किया गया.