Online Fraud का ये तरीका जान चौंक जाएगे आप, सामने आयी 41,000 की ऑनलाइन फ्रॉड की वारदात.
अमरावती, फेसबुक पर जारी विज्ञापन को देखकर युवक ने पुराने क्वाइन देने के लिए कॉल किया. आरोपी ने युवक से डिलीवरी चालान, प्रोसेसिंग फी, ट्रान्सपोर्ट फी के नाम पर 41,000 रुपए से Online Fraud का मामला सामने आया. पुराने क्वाइन के बदले 88 लाख रु. देने के नाम पर धोखाधड़ी की गई. पुलिस ने सचिन गुणवंतराव काले की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
फेसबुक पर देखा था विज्ञापन: पुलिस सूत्रों के अनुसार कठोरा रोड निवासी सचिन गुणवंतराव काले (56) अपना फेसबुक अकाउंट देख रहे थे. उन्हें पुराने क्वाइन के बदले पांच लाख रुपए जीतो ऐसा विज्ञापन था, और एक मोबाइल नंबर था. सचिन काले ने फोन पर बात करते हुए आरोपी से कहा कि मेरे पास वर्ष 1944, 1946 और 1947 के क्वाइन है. जिस पर आरोपी ने क्वाइन के फोटो मंगवाए.
फोटो भेजने के बाद आरोपी ने 88 लाख रुपए में क्वाइन देने की बात कही. लेकिन सचिन काले ने पुराने क्वाइन के डेढ़ करोड़ रुपए मांगे. जिस पर आरोपी ने सहमति दर्शाते हुए 1,250 रुपए प्रोसेसिंग फी लगने की बात कही जिस पर सचिन काले ने सौदा कैंसल कर दिया इसके बाद आरोपी ने सचिन काले के वॉट्सएप पर डिलीवरी चालान का फार्म भेजा, जिस पर सचिन काले का नाम था सचिन को यह बात सच लगी.
इसलिए सचिन काले ने प्रोसेसिंग फी देने को राजी हो गया. आरोपी के बताए बैंक खाते में 6 जून 2023 को सचिन ने 1,250 रुपए भेजे. जिस पर सलमान इस्माईल शेख ऐसा नाम लिखकर आया था. इसके बाद फिर सचिन ने रजिस्ट्रेशन के नाम पर 12,000 रुपए भेजे, पश्चात ट्रान्सपोर्ट फी के नाम 14,800 भेजे. इस तरह कुल 41,000 रु. भेजे गए.
सचिन काले ने फोन कर क्वाइन ले जाने की बात कहीं जिस पर आरोपी गोलमोल जवाब देने लगा. इसके बाद कई बार सचिन ने कॉल किया, लेकिन आरोपी का फोन नॉटरिचेबल दिखाई दिया अपने साथ धोखाधड़ी होने की बात समझ में आने पर सचिन काले ने इसकी शिकायत गाडगेनगर थाने में दर्ज की. गाडगेनगर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया है.