Maratha Andolan : OBC समाज की सरकार को चेतावनी, अन्याय हुआ तो उठाएगे कठोर कदम.

Maratha Andolan : OBC समाज की सरकार को चेतावनी, अन्याय हुआ तो उठाएगे कठोर कदम.

भंडारा : राज्य में मराठा समुदाय को आरक्षण देने के लिए OBC का आरक्षण समाप्त करने और ओबीसी प्रवर्ग को आरक्षण के लाभ से वंचित करने का षडयंत्र रचा जा रहा है. यह आरोप लगाते हुए यहां आज ओबीसी संगठनों ने एकजुट होकर जिलाधिकारी कार्यालय के सामने धरना दिया. साथ ही प्रधानमंत्री, गृहमंत्री के नाम ज्ञापन जिलाधिकारी योगेश कुंभेजकर को देकर अपनी मांगों पर सरकार और प्रशासन का ध्यानाकर्षण कराया.

शुक्रवार को दोपहर 3 बजे ओबीसी जनगणना परिषद, ओबीसी सेवासंघ, राष्ट्रीय ओबीसी महासंघ ओबीसी क्रांति मोर्चा और अन्य अनेक सहयोगी संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में जिलाधिकारी कार्यालय के सामने त्रिमूर्ति चौक पर धरना आंदोलन किया गया.

इस अवसर पर पूर्व सांसद मधुकर कुकड़े, पूर्व राज्यमंत्री नाना पंचबुद्धे, पूर्व विधायक सेवक वाघाये, ओबीसी संगठन के सदानंद इलमे, संजय मते, जीवन भजनकर, के.जेड. शेंडे, बालकृष्ण सार्वे, वंचित बहुजन आघाड़ी के श्री खंगार प्रमुखता से उपस्थित थे. आंदोलनकारियों ने बताया कि राज्य में मराठा समाज के लोगों को कुनबी जाति का प्रमाणपत्र देने और उन्हें ओबीसी समाज के कोटे का आरक्षण देने के प्रयास किए जा रहे हैं.

आंदोलनकारियों ने कहा कि वे मराठा समाज को आरक्षण देने के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन ओबीसी के आरक्षण में कटौती कर ओबीसी प्रवर्ग पर अन्याय किया गया तो कठोर कदम उठाए जाएंगे. ओबीसी क्रांति मोर्चा के संयोजन संजय मते ने कहा, जरूरत पड़ी तो वे वैनगंगा में सामूहिक जलसमाधि लेने से भी नहीं चूकेंगे.

आंदोलनकिारयों ने इस दौरान सरकार की नीतियों का विरोध करते हुए मराठा समाज को ओबीसी के कोटे से आरक्षण नहीं देने, जातिवार जनगणना कर ओबीसी की जनसंख्या निश्चित करने और जनसंख्या के अनुपात में ओबीसी प्रवर्ग को आरक्षण बहाल करने समेत अन्य अनेक मांगों पर ध्यानाकर्षण कराया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

8 − 7 =