OBC समाज ने अपनी मांगों को लेकर छेड़ा बड़ा आंदोलन, कई राजनेतिक दलों का मिला समर्थन.
Chandrapur : रविवार 17 सितंबर की दोपहर 1 बजे OBC समाज की प्रमुख मांगों को लेकर शहर के गांधी चौक से जिलाधिकारी कार्यालय पर मोर्चा निकाला गया. मोर्चे का नेतृत्व ओबीसी महासंघ के नेता डॉ. अशोक जीवतोड़े ने किया. मराठा समाज को ओबीसी में समाविष्ठ न करें, महाराष्ट्र की तर्ज पर जाति निहाय गणना करने की मांग, ओबीसी समाज के छात्रों के लिए जिला स्तरीय छात्रावास के साथ अन्य मांगों को लेकर विगत सप्ताह से जिलाधिकारी कार्यालय के सामने ओबीसी समाज के नागिरक अनशन पर बैठे हैं.
मोर्चा में बड़ी संख्या में ओबीसी समाज के नागिरक भी उपस्थित थे. इस दौरान विभिन्न पार्टी के राजकीय नेता, सामाजिक, धार्मिक संगठनों ने अपना समर्थन देकर मोर्चा में शामिल हुए. इस समय विधानसभा के विरोधी पक्ष नेता विजय वडेटीवार, विधायक किशोर जोरगेवार, विधायक प्रतिभा धानोरकर, विधायक अधिवक्ता अभिजीत वंजारी, बबनराव तायवाडे, पूर्व मंत्री परिणय फुके, भाजपा नेते आशिष देशमुख, राकांपा जिलाध्यक्ष राजेंद्र वैद्य आदि राजकीय नेता मोर्चा में सहभागी हुए थे.
साथ ही ओबीसी महासंघ के महासचिव सचिन राजुरकर, अधिवक्ता पुरुषोत्तम सातपुते, राष्ट्रीय ओबीसी महासंघ के कार्याध्यक्ष दिनेश चोखारे, विनायक बांगड़े, पूर्व पार्षद नंदु नागरकर, प्रदिप देशमुख, प्रा. अनिल शिंदे, रमेश राजुरकर, देवराव भोंगले, राहुल पावडे, संदिप गिर्हे, नितीन भटारकर, सुनिता लोढ़ीया, बलीराज घोटे, विदर्भ तेली महासंघ के सुर्यकांत खनके, दत्ता हजारे, डॉ. संजय घाटे, अनिल डहाके, मनीषा बोबड़े अजय वैरागड़े, कुणाल चहारे, सतीश वारजुरकर सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी भी उपस्थित थे. इस समय प्रतिनिधि मंडल की ओर से उपविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर अपनी मांग शासन के समक्ष रखी गई. साथ ही ओबीसी समाज की मांगें पूरी नहीं होने तक अनशन शुरू रहने का इशारा भी प्रशासन को ओबीसी संघ के सचिव राजुरकर ने दिया है.