यवतमाल में हुई MSME बैठक,MSME से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी गई.
MSME की योजनाओं का लाभ उठाएं उद्यमी.
यवतमालः भारतीय रिजर्व बैंक नागपुर क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों के लिए यवतमाल के टाउन हॉल में बैठक का आयोजन किया गया. यह बैठक प्रमुख बैंकों के समन्वय से आयोजित की गई थी. बैठक की अध्यक्षता भारतीय रिजर्व बैंक, नागपुर के क्षेत्रीय निदेशक सचिन शेंडे ने की. उद्घाटन भाषण में शेंडे ने बैठक का उद्देश्य समय पर आसान ऋण के माध्यम से एमएसएमई के पोषण का महत्व समझाया. उन्होंने प्रतिभागियों से एमएसएमई के लिए मौजूदा योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि यह एक सकारात्मक संकेत है कि बैंक पारंपरिक कारीगरों और छोटे उद्यमियों को समर्थन देने के लिए आगे आ रहे हैं.
इस अवसर पर नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक जी एस रावत, भारतीय स्टेट बैंक के महाप्रबंधक राकेश कुमार यादव, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के उप • महाप्रबंधक संदीपन दासगुप्ता, बैंक ऑफ इंडिया के उप महाप्रबंधक रमेश कुमार, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक नीलेश निकम, अग्रणी बैंक के जिला प्रबंधक अमर गजभिए, पायनियर बैंक के प्रबंधक चेतन शिरभाते, नाबार्ड के डीडीएम दीपक पेंदाम सहित भारतीय स्टेट बैंक और अन्य बैंकों के वरिष्ठ पदाधिकारी और सरकारी अधिकारी उपस्थित थे.यह बैठक यवतमाल और वर्धा जिलों के एमएसएमई कर्ज दाताओं के लिए आयोजित की गई थी. इस दौरान एमएसएमई से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी गई.