Mahila Bank Yavatmal के सदस्यों पर करोडो का क़र्ज़ बाकी मामला सहकारिता मंत्री के दरबार तक पहोचा.

Mahila Bank Yavatmal के सदस्यों पर करोडो का क़र्ज़ बाकी मामला सहकारिता मंत्री के दरबार तक पहोचा.

Yavatmal : बाबाजी दाते Mahila Bank Yavatmal के खाताधारकों से कर्ज वसूली के मामले में प्रशासक ने 31 करोड़ रुपए का कर्ज वसूला है. जबकि 490 करोड़ रु कर्ज वसूला नहीं गया है. प्रशासक ने निदेशकों को ऋण वसूली के लिए नोटिस जारी करके उनकी संपत्ति के वित्तीय लेन-देन पर रोक लगाने के निर्देश दिए थे. इस मामले में संचालक मंडल ने सहकारिता विभाग के फैसले के खिलाफ अपील की है.

सदस्यों का ध्यान इस बात पर है कि सहकारिता मंत्री इस संबंध में क्या रुख अपनाते हैं. महिला बैंक के 1013 बकायादार सदस्यों पर 474 करोड़ रुपए बकाया थे. 20 अगस्त तक 162 सदस्यों से 31 करोड़ 20 लाख रुपए बकाया वसूल किए गए. इसमें से कुछ सदस्यों ने एकमुश्त समाधान योजना का लाभ उठाकर ऋण का भुगतान किया है लेकिन कई सदस्य अभी भी इस प्रक्रिया से बाहर हैं.

851 सदस्यों पर ब्याज बकाया है. 490 करोड़ 93 लाख रु. की अतिदेय ऋणों की वसूली के लिए कर्जदारों को नोटिस जारी किए गए हैं. इसके साथ ही निदेशक मंडल की ओर से बकाया 97 करोड़ 2 लाख 17 हजार 187 रुपए की वसूली के लिए नोटिस जारी किया गया था. इस मामले में सहकारिता विभाग की जांच रिपोर्ट को निदेशक मंडल द्वारा चुनौती दी गई है. सहकारिता विभाग का यह मामला अब सहकारिता मंत्री के दरबार तक पहुंच गया है. इस मामले में सुनवाई की तारीख तय होने की संभावना है. इसके चलते कर्ज वसूली के मामलों को गति मिलने की उम्मीद जमाकर्ताओं की ओर से जताई जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seven − 6 =