Yavatmal : कायम हुई मिसाल, 14,235 लंबित मामलो का Lok Adalat में हुआ समझौते से निपटारा.
Yavatmal : शहर में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में जिले के 14,235 मामलों का समझौते से निपटारा किया गया. राष्ट्रीय विधि सेवा प्राधिकरण, राज्य विधि सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार शनिवार को जिले की सभी अदालतों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. जिला विधि सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष न्या. एस.वी. हांडे द्वारा इस लोक अदालत का उदघाटन किया गया.
इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव न्या. के. ए. नाहर, जिला बार एसोसिएशन के सचिव अनिल बजाज सहित जिला न्यायालय के सभी न्यायिक अधिकारी, न्यायालय कर्मचारी, वादी प्रतिवादी आदि उपस्थित थे. इन निस्तारित मामलों का कुल निपटान मूल्य 23 करोड़ 56 लाख 90 हजार 411 रुपए था. इसमें विशेष अभियान के तहत जिले की सभी अदालतों से 1050 मामलों का निपटारा किया गया. साथ ही लोक अदालत में 34 जोड़ों को फिर से मिलाया गया.
इस राष्ट्रीय लोक अदालत में लंबित एवं विवाद पूर्ण प्रकरणों को रखा गया. वहीं, लोक अदालत के समक्ष विभिन्न राष्ट्रीयकृत बैंकों और जिला परिषद के अंतर्गत ग्राम पंचायत कर से संबंधित पूर्व विवादास्पद मामलों को रखा गया. न्या. हांडे और नाहर और उनके साथी न्यायाधीशों ने बड़ी संख्या में ऐसे मामलों को आपसी समझौते के माध्यम से निपटाने के लिए अथक प्रयास किया.