२४ घंटे में नागपुर शहर में दिल दहला देने वाली ३ वारदात, यशोधरा, गिट्टीखदान और कोरडी में हुई हत्त्याए.
नागपुर: चहल पहल के बीच कांजीहाउस चौक पर युवक की हत्त्या.
पहली वारदात रविवार की शाम यशोधरा के कांजी हाउस चौक पर हुई जिसमें अपराधी की हत्या कर दी गई. मृतक पारडी निवासी 38 वर्षीय बादल पडोले है. बादल रविवार की दोपहर से ही कांजी हाउस चौक पर मंडरा रहा था. शाम 6 बजे नई मंगलवारी निवासी अपराधी चेतन सूर्यवंशी वहां आया. चेतन के साथ दो-तीन युवक थे. चेतन का किसी बात को लेकर बादल से विवाद हो गया. इसी दौरान चेतन ने धारदार हथियार से हमला कर दिया. बादल को गंभीर रूप से जख्मी कर फरार हो गया. घटना के वक्त कांजी हाउस चौक पर काफी चहल-पहल थी. वारदात का पता चलने पर यशोधरा पुलिस मौके पर पहुंची. उसने बादल को अस्पताल पहुंचाया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. बादल के खिलाफ 2019 में पांचपावली में हत्या का मामला दर्ज था. इस प्रकरण में वह जमानत पर था. देर रात तक पुलिस चेतन और उसके साथियों की खोजबीन कर रही थी.
चालक की हत्त्या कर ट्रक चुरा कर आरोपी हुए फरार.
दूसरी वारदात कपिल नगर से लापता हुए ट्रक चालक की लूटपाट के बाद हत्या कर दी गई थी. 12 दिन बाद काटोल नाके के पास झाड़ियों में शव मिलने पर घटना सामने आई है. मृतक मेहबूब प्यारे खान (47) कमर कॉलोनी, कामगार नगर है.. मेहबूब खान ट्रक चालक थे. वह 8 अगस्त को कलमना मार्केट ट्रक में हरा चना लेकर अमरावती के वरुड़ गए थे. उनके साथ मुख्तार और लाला उर्फ छोटेलाल निशान भी थे. तीनों को वरुड़ में चना पहुंचाने के बाद दूसरा सामान लेकर कलमना बाजार आना था. इसी दौरान मुख्तार और लाला ने मेहबूब की हत्या कर दी. ट्रक ले जाकर हरे चने को बेचकर फरार हो गए. मेहबूब के लापता होने से परिजनों ने कपिल नगर थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया. वरुड़ पुलिस ने भी चोरी का मामला दर्ज किया. जांच में वरुड़ पुलिस ने मुख्तार और लाला को हिरासत में लिया. उन्होंने हत्या के बाद शव काटोल नाके के पास झाड़ियों में फेंकना बताया. रविवार शाम पुलिस ने शव बरामद कर आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया.
चरित्र पर लांछन लगाए जाने पर मज़दूर की जान ली, महिला सहित २ आरोपी गिरफ्तार.
तीसरी वारदात शनिवार की रात 12 बजे जरीपटका के नारा परिसर में हुई. जहां चरित्र पर लांछन लगाए जाने को लेकर हुए विवाद में छिंदवाड़ा के मजदूर की हत्या कर दी गई. पुलिस ने आरोपी महिला और उसके साथी को गिरफ्तार किया है. मृतक महेश उइके (40) जबकि आरोपी राजकुमारी (35) और करण उर्फ भारती उइके (45) हैं. सभी मध्यप्रदेश छिंदवाड़ा जिले के निवासी हैं. यहां मजदूरी करने के लिए आए हैं.
आरोपी और मृतक अन्य मजदूरों के साथ नारा परिसर में रहते हैं. शनिवार की रात 12.30 बजे झोपड़े के सामने स्थित खुले प्रांगण में बैठे थे. नशे में होने से तीनों की कहासुनी हो रही थी. इसी दौरान महेश ने राजकुमारी के चरित्र पर लांछन लगाया. इस बात से दोनों के बीच विवाद हो गया. महेश ने राजकुमारी की पिटाई कर दी. उसने धक्का देकर राजकुमारी को गिरा दिया. • सिर पर चोट लगने से राजकुमारी जख्मी हो गई. यह देखकर करण आगबबूला हो गया. करण और राजकुमारी महेश को पीटने लगे. राजकुमारी लाठी से जबकि करण ने रॉड से सिर फोड़ डाला. महेश बेहोश होकर गिर पड़ा. इसके बाद राजकुमारी जरीपटका थाने पहुंची. उसने पुलिस को साथी द्वारा मारपीट किए जाने से सिर पर चोट लगना बताया. महेश के जख्मी होने की जानकारी नहीं दी.
जरीपटका पुलिस ने राजकुमारी को अस्पताल रवाना किया. तड़के 3 बजे नारा परिसर में गश्त लगा रही जरीपटका पुलिस को दो महिलाएं दिखाई दीं. उन्होंने पूछताछ करने पर महेश का ज़ख़्मी होना बताया. पुलिस महेश को तत्काल मेयो अस्पताल ले गई. वहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया. राजकुमारी से पूछताछ के बाद पुलिस ने करण की खोजबीन आरंभ की. उसे हिरासत में लेने पर पूरा वाकया सामने आया. जिसके बाद राजकुमारी को भी हिरासत में ले लिया गया. महेश यहां अकेले रहता था. हत्या का मामला दर्ज कर जरीपटका पुलिस उसके परिजनों की खोजबीन आरंभ की है.