Wardha: किसान बचाओ आंदोलन समिति की मांग विदर्भ में सूखा घोषित कर किसानों को प्रति एकड़ 25 हजार रुपए दे सरकार.

Wardha: किसान बचाओ आंदोलन समिति की मांग विदर्भ में सूखा घोषित कर किसानों को प्रति एकड़ 25 हजार रुपए दे सरकार.

Wardha : विदर्भ में इस साल कम बारिश हुई है. जिससे भूजल स्तर, खेती की स्थिति खराब है. विदर्भ में 60 फीसदी से अधिक का नुकसान होने की आशंका है. इस समस्या को देखते हुए वर्धा जिला सहित पूरे विदर्भ में सूखा घोषित करके किसानों को प्रति एकड़ 25 हजार रुपए की सहायता देने की मांग किसान बचाओ आंदोलन समिति ने की है. कार्यकर्तओं की बैठक में यह प्रस्ताव संगठन के रजनीकांत ने रखा.

कई दिनों से बारिश नहीं होने के कारण पशुओं के चारे की समस्या निर्माण हो गई है. खेत में काम नहीं होने के कारण मजदूरों को काम नहीं है. परिवार का गुजारा कैसे करे ? साथ ही बच्चों की पढ़ाई का खर्च कैसे करे ? यह सवाल उनके सामने है. किसानों पर आत्महत्या करने की नौबत आ गई है. राज्य सरकार ने विदर्भ में अकाल घोषित कर किसानों को प्रति एकड़ 25 हजार रुपए की सहायता की जाए किसानों को संपूर्ण कर्जमाफी दी जाए. पशुओं के चारे की व्यवस्था की जाए.

रोजगार गारंटी योजना के तहत मजदूरों को काम दिए जाए. आदि मांग किसान बचाओ आंदोलन समिति की ओर से की है. इस अवसर पर किसान बचाओ आंदोलन के वसंत चांभारे, रजनीकांत, गजानन जिकार, पुरुषोत्तम मनवर, सुग्राम महाराज, विजय अटक, दयाराम वानखडे, मोहन सुरडकर, विनोद गावंडे, धर्मेंद्र राजपूत, धनंजय देशमुख, रवि गावंडे उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seven − 2 =