Wardha: किसान बचाओ आंदोलन समिति की मांग विदर्भ में सूखा घोषित कर किसानों को प्रति एकड़ 25 हजार रुपए दे सरकार.

Wardha : विदर्भ में इस साल कम बारिश हुई है. जिससे भूजल स्तर, खेती की स्थिति खराब है. विदर्भ में 60 फीसदी से अधिक का नुकसान होने की आशंका है. इस समस्या को देखते हुए वर्धा जिला सहित पूरे विदर्भ में सूखा घोषित करके किसानों को प्रति एकड़ 25 हजार रुपए की सहायता देने की मांग किसान बचाओ आंदोलन समिति ने की है. कार्यकर्तओं की बैठक में यह प्रस्ताव संगठन के रजनीकांत ने रखा.

कई दिनों से बारिश नहीं होने के कारण पशुओं के चारे की समस्या निर्माण हो गई है. खेत में काम नहीं होने के कारण मजदूरों को काम नहीं है. परिवार का गुजारा कैसे करे ? साथ ही बच्चों की पढ़ाई का खर्च कैसे करे ? यह सवाल उनके सामने है. किसानों पर आत्महत्या करने की नौबत आ गई है. राज्य सरकार ने विदर्भ में अकाल घोषित कर किसानों को प्रति एकड़ 25 हजार रुपए की सहायता की जाए किसानों को संपूर्ण कर्जमाफी दी जाए. पशुओं के चारे की व्यवस्था की जाए.

WhatsApp Group Join Now
Instagram Join Now

रोजगार गारंटी योजना के तहत मजदूरों को काम दिए जाए. आदि मांग किसान बचाओ आंदोलन समिति की ओर से की है. इस अवसर पर किसान बचाओ आंदोलन के वसंत चांभारे, रजनीकांत, गजानन जिकार, पुरुषोत्तम मनवर, सुग्राम महाराज, विजय अटक, दयाराम वानखडे, मोहन सुरडकर, विनोद गावंडे, धर्मेंद्र राजपूत, धनंजय देशमुख, रवि गावंडे उपस्थित थे.

WhatsApp Group Join Now
Instagram Join Now
Sharing Is Caring:

Leave a Comment

20 + 20 =

Whatsapp ने लॉंच किया नया फीचर , Whatsapp Channels. 5 पड़ावों से होकर गुजरता है रिश्ता. देश के सबसे महंगे वकील Harish Salve ने 68 वर्ष की उम्र में की तीसरी शादी. रूस ने मार गिराए यूक्रेन के  3  ड्रोन. रूस का लूना – 25 चांद पर क्रैश.