Chandrapur Govt Hospital : काम का बोझ बढ़ा लेकिन नहीं मिल रहा वेतन,परेशान डॉक्टर्स 8-दिन से अनशन पर.

Chandrapur: शहर के Chandrapur Govt Hospital में प्रशिक्षु डॉक्टर्स को पिछले 4 महीने से प्रशिक्षु वेतन नहीं मिला है. उन पर काम का अतिरिक्त बोझ बढ़ने से ट्रेनी डाक्टरों ने 27 सितंबर से अस्पताल परिसर में Anshan आंदोलन शुरू कर दिया है. बुधवार को 8वें दिन भी आंदोलन जारी रहा. जब तक मांगें पूर्ण नहीं होती तब तक अनशन आंदोलन जारी रहने की जानकारी ट्रेनी डाक्टरों ने दी है.

इससे अस्पताल के मरीजों को असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है. बुधवार को डाक्टरों के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधीश विनया गौड़ा से भेंट कर मांगों का ज्ञापन सौंपा. जिलाधीश ने जीएमसी के अधिष्ठाता व स्वास्थ्य आयोग से बात करने का आश्वासन दिया.

WhatsApp Group Join Now
Instagram Join Now

मरीजों को हो रही परेशानी: सरकारी अस्पताल में कार्यरत 100 ट्रेनी डाक्टरों को प्रशिक्षण वेतन नहीं दिया गया. जिससे उन्हें आर्थिक संकट झेलना पड़ रहा है. इस संदर्भ में अस्पताल प्रबंधन निधि की कमी का रोना रो रहा है. ट्रेनी डाक्टरों के आंदोलन से अस्पताल में मरीजों को दिक्कतें झेलनी पड़ रही है. 3 से 4 दिन पहले आंदोलन के बारे में विधासनभा में विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार, विधायक किशोर जोरगेवार को भी मांगों का ज्ञापन सौंपा गया. इसके बावजूद कोई हल नहीं निकल पाया है. 

अधिष्ठाता व स्वास्थ्य आयोग से करेंगे चर्चा: कलेक्टर : आंदोलन में 4 माह का वेतन तत्काल अदा करने, भविष्य में नियमित रूप से वेतन देने, आंदोलन के दौरान अनुपस्थित डाक्टरों की अनुपस्थिति नहीं लगाने की मांग की गई. सरकार द्वारा ट्रेनी डाक्टरों के प्रशिक्षण वेतन को मंजूरी देने की जानकारी प्रशिक्षु डाक्टरों ने दी. ट्रेनी डाक्टरों ने बुधवार को जिलाधीश गौड़ा से मुलाकात की.

जिलाधिकारी ने जीएमसी अधिष्ठाता व स्वास्थ्य आयोग से चर्चा करने का आश्वासन दिया. उन्होंने सरकारी अस्पताल में मरीजों को हो रही असुविधाओं को देखते हुए ट्रेनी डाक्टरों से आंदोलन समाप्त करने का अनुरोध किया, लेकिन मांगें मंजूर होने तक आंदोलन वापस नहीं लेने की बात ट्रेनी डाक्टरों ने कही.

WhatsApp Group Join Now
Instagram Join Now
Sharing Is Caring:

Leave a Comment

5 × 1 =

Whatsapp ने लॉंच किया नया फीचर , Whatsapp Channels. 5 पड़ावों से होकर गुजरता है रिश्ता. देश के सबसे महंगे वकील Harish Salve ने 68 वर्ष की उम्र में की तीसरी शादी. रूस ने मार गिराए यूक्रेन के  3  ड्रोन. रूस का लूना – 25 चांद पर क्रैश.