यवतमाल : जिलाधिकारी ने 1,811 करोड़ का कर्ज बांटा.
जिलाधिकारी ने विद्यार्थियों से किया खाता खोलने का आह्वान, लाभार्थियों के खाते में जमा होती है राशि.
यवतमाल:आज कल सभी प्रकार के लाभों का भुगतान सीधे लाभार्थियों को उनके खाते में किया जाता है. उन्होंने छात्रों सहित सभी व्यक्तियों के लिए बैंक खाता खोलने का सुझाव दिया. जिनके पास अभी तक बैंक खाता नहीं है जिले के ऐसे सभी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति की राशि देने के क्रम में खाता खोलने का निर्देश दिया. प्रधानमंत्री मुद्रा बैंक योजना के माध्यम से ऋण प्रदान किया जाता है.
आम लोग अपना स्वरोजगार साकार कर अपने पैरों पर खड़े हो सकें इसलिए बैंकों को योजना के तहत अधिक से अधिक प्रकरण स्वीकृत करने चाहिए. पीएमएफएमई यानी प्रधानमंत्री सूक्ष्म उद्योग उन्नयन योजना के माध्यम से आधिकारिक ऋण मामले भी स्वीकृत किए जाने चाहिए. केंद्र सरकार द्वारा रोजगार, स्वरोजगार को बढ़ावा देने कई योजनाएं संचालित की जाती हैं. जिलाधिकारी ने कहा कि बैंकों को इन योजनाओं के लिए लाभार्थियों को ऋण उपलब्ध कराना चाहिए.
खरीफ के सीजन में बैंकवार ऋण वितरण.
बैंक ऑफ इंडिया में 4,991 किसानों पर 62 करोड़, बैंक ऑफ बड़ौदा में 4,616 किसानों पर 53 करोड़, बैंक ऑफ महाराष्ट्र में 10,577 किसानों पर 105 करोड़, केनरा बैंक में 323 किसानों पर 5 करोड़, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में 13,329 किसानों पर 147 करोड़, इंडियन बैंक 1,773 किसान 21 करोड, इंडियन ओवरसीज बैंक 686 किसान 9 करोड़, पंजाब नेशनल बैंक 744 किसान 13 करोड़, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 34,235 किसान 395 करोड़, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 9,704 किसान 107 करोड़, यूको बैंक 207 किसान 2 एचडीएफसी बैंक ने 1 हजार 634 किसानों को 17 करोड़, आईडीबीआई बैंक ने 385 किसानों को 4 करोड़ 40 लाख, आईसीआईसीआई बैंक ने 818 किसानों को 13 करोड़, सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट बैंक ने 80, 108 किसानों को 701 करोड़ और विदर्भ कोंकण ग्रामीण बैंक ने 13,677 किसानों को 154 करोड़ का कर्ज वितरण किया है.
बैठक में जिलाधिकारी सहित जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक अमर गजभिये, जिला उपनिबंधक नानासाहब चव्हाण, जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी प्रमोद लहाले, जिला उद्योग केंद्र के प्रबंधक नीलेश निकम, जिला बैंक मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुकुंद मिरगे सहित विविध विभाग के अधिकारी व बैंक के प्रतिनिधि मौजूद थे.
Chandrapur News : तीन युवकों ने नाबालिग के साथ किया सामूहिक बलात्कार-चंद्रपुर
2.12 लाख किसान को 2,000 करोड़ का टार्गेट.कलेक्टर का निर्देश बैंक ऋण वितरण में तेजी लाए.
प्रत्येक पात्र किसान को ऋण अवश्य मिलना चाहिए. आम किसानों के लिए खरीफ सीजन के लिए फसल लोन बहुत महत्वपूर्ण होता है. जिले में जिन बैंकों का ऋण वितरण अभी भी कम है, वो अब ऋण वितरण की गति बढ़ाएं. कलेक्टर डॉ. पंकज आशिया ने निर्देश दिए है कि बैंक सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र किसान फसल ऋण से वंचित न रहे.जिला स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक में जिला कलक्टर ने ऋण आवंटन की समीक्षा की. इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बैंकवार चयनित ऋण आवंटन की समीक्षा की. वहीं अच्छा ऋण वितरण करने वाले बैंकों की सराहना की.
उन्होंने जिन बैंकों ने अभी तक संतोषजनक आवंटन नहीं किया हैं, उन्हें गति तेज करने का निर्देश दिया. इसके लिए शाखा स्तर पर विशेष शिविर आयोजित करने का सुझाव दिया गया. जिले में खरीफ के लिए 2 लाख 12 हजार किसानों को 2 हजार करोड़ का ऋण बांटने का लक्ष्य था. इसकी तुलना में अब तक 1 लाख 78 हजार किसानों को 1 हजार 811 करोड़ का ऋण आवंटित किया जा चुका है, जो लक्ष्य का 90 प्रश से अधिक है.