हक़ के साथ खडे होना आपका सबसे बड़ा फर्ज़ है: Ashok Kumar Pandey दिल्ली

Jamat e Islami Hind Yavatmal

उपरोक्त वक्तव्य प्रसिद्ध लेखक व इतिहासकार Ashok Kumar Pandey ने स्मृति पर्व प्रतिष्ठान तथा जमाअते इस्लामी हिंद यवतमाल के संयुक्त तत्त्ववधान मे आयोजित परिसंवाद मे दिया. दरअसल शुक्रवार के दिन शहर के चर्चित आज़ाद मैदान मे शाम 7 बजे से मूलनिवासियो की समस्या भारत से लेकर फिलिस्तीन तक इस शीर्षक के तहत भव्य परिचर्चा का आयोजन किया गया था.

WhatsApp Group Join Now
Instagram Join Now

इस अवसर पर अतिथि वक्ता के रूप मे इतिहासकार अशोक कुमार पाण्डेय तथा समारोपीय भाषण के लिए मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता क़ासिम रसूल इल्यास को आमंत्रित किया गया था अपने बेबाक वक्तव्यओ के लिए हमेशा विवादों मे रहने वाले इतिहासकार अशोक कुमार पाण्डेय ने अपने अतिथि भाषण मे विस्तार से फिलिस्तीन के इतिहास पर तथ्यों के साथ प्रकाश डाला और कहा की इज़राईल अरबो की ज़मीन पर घुसपैठिया है जिसने षड्यंत्र के माध्यम से फिलिस्तीन के मूल निवासियों की घर व मकान पर कब्ज़ा किया है.

 

दुर्भाग्य की बात है जो वैश्विक ताकते खुद को मानवधिकारों का चैंपियन कहती है वो इज़राइल के इस अन्यायकारी खुली धांधली पर चुप्पी साधे हुए है. परिचर्चा मे यवतमाल शहर के सभी समाज के लोगो ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई. कार्यक्रम का आरंभ परंपरा के अनुसार क़ुरान पठन से किया गया. जिसके बाद कार्यक्रम की प्रस्तावना को उत्कृष्ट विचारवंत नौशाद उस्मान ने प्रस्तुत किया.

जिसमे आपने कहा की फिलिस्तीन और इज़राईल के बीच जारी जंग की गोदी मिडिया की रिपोर्टिंग से देश मे सांप्रदायिक माहौल को हवा दी जा रही है जब की देश के अधिकांश लोगो को गाज़ा व इज़राईल विवाद का वास्तविक इतिहास मालूम ही नहीं है. अध्यक्षीय भाषण मे क़ासिम रसूल इल्यास ने कहा की अमेरिका व यूरोप के नापाक समर्थन से इज़राईल ने मासूम फिलिस्तिनियों पर सदी का सबसे बड़ा ज़ुल्म किया है.

परिचर्चा का सूत्र संचालन काज़ी निज़ामोद्दीन ने किया तथा आभार प्रदर्शन फसीह उररहमान काशिफ ने पेश किया. इस प्रबोधन सत्र को सफल बनाने के लिए संगठन के स्थानीय अध्यक्ष सैय्यद शहाबुद्दीन तथा सदस्यगण अयाज़ खान, अलीमोद्दीन काज़ी, अनवरुल हसन, जावेद खान,हनीफ शेख,वसिम खान, रियाज़ हुसैन सिद्दीकी, डॉ अबरार इत्यादि ने अथक परिश्रम किया.

WhatsApp Group Join Now
Instagram Join Now
Sharing Is Caring:

Leave a Comment

four × four =

Whatsapp ने लॉंच किया नया फीचर , Whatsapp Channels. 5 पड़ावों से होकर गुजरता है रिश्ता. देश के सबसे महंगे वकील Harish Salve ने 68 वर्ष की उम्र में की तीसरी शादी. रूस ने मार गिराए यूक्रेन के  3  ड्रोन. रूस का लूना – 25 चांद पर क्रैश.