ओलंपिक में कांस्य पदक जीत महाराष्ट्र किसान की बेटी ने रोशन किया नाम.

ओलंपिक में कांस्य पदक जीत महाराष्ट्र किसान की बेटी ने रोशन किया नाम.

विदर्भ : महाराष्ट्र में विदर्भ के सीमावर्ती क्षेत्र में सालेकसा तहसील जिसे पिछड़ी तहसील के रूप में जाना जाता है वहा के गरीब किसान की बेटी विद्या येशुलाल नागपुरे ने महाराष्ट्र ओलंपिक-2023 की ताइक्वांडो प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता. विद्या ने खेल में अपना करियर बनाने का फैसला किया है और वह ग्रामीण क्षेत्र की लड़कियों के लिए प्रेरणा बन गई. सालेकसा पिछड़ी एवं नक्सल दृष्टि से संवेदनशील तहसील के रूप में जानी जाती है. लेकिन यहां के ग्रामीण इलाकों में लड़के.

लड़कियों में बौद्धिक क्षमता तथा शारीरिक कौशल भरा हुआ है. इसके आधार पर यदि उन्हें सही समय पर उचित अवसर मिले तो उस अवसर का लाभ उठाना उनके लिए बहोत आसान होजाता है और यही विद्या ने साबित कर दिखाया है. विद्या के पिता गरीब किसान हैं. विद्या खेती में अपने माता- पिता की मदद करती है. कक्षा 9 वीं में पढ़ाई के साथ उसने खेलों में कुछ अलग करने का फैसला किया और आकाश पटले के मार्गदर्शन में उसने कराटे प्रतियोगिता में भाग लेना शुरू कर दिया.

इस प्रतियोगिता में उसने कई खिलाड़ियों को कड़ी टक्कर दी और जिले एवं तहसील में प्रथम, द्वितीय स्थान हासिल किया. साल 2020 में उसे राज्य स्तर पर ताइक्वांडो स्पर्धा में जिले का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला. वर्ष 2022 में राष्ट्रीय खेल महोत्सव के तहत गुजरात में आयोजित हुए ताइक्वांडो प्रतियोगिता में उसने महाराष्ट्र का प्रतिनिधित्व किया और इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान के साथ स्वर्ण पदक जीता.

फिर 2023 में महाराष्ट्र सरकार ने पुणे में महाराष्ट्र ओलंपिक खेलों का आयोजन किया. विद्या ने कड़ी मेहनत की और एक-एक कर खिलाड़ियों को हराते हुए फाइनल तक पहुंची. वह गोंदिया जिले से कांस्य पदक जीतने वाली एकमात्र प्रतियोगी रहीं. लगातार सफलता की बुलंदियों को छू रही विद्या अब अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेकर भारत का नाम रोशन करने के लिए कृतसंकल्प है. इसके लिए वह लगातार कड़ी मेहनत कर रही है.

फिलहाल वह नागपुर में कोच रजत गायकवाड़ के मार्गदर्शन में अभ्यास कर रही है और वो लगातार अलग-अलग जगहों पर आयोजित प्रतियोगिताओं में भाग ले रही हैं. विद्या शिक्षा और खेल के क्षेत्र में अपना करियर बनाने के लिए कृतसंकल्प है. विद्या सालेकसा तहसील की लड़कियों के लिए एक आइकन बन गई है. कई लड़कियां उसके तरह खेल क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहती हैं.साल 2020 में राज्य स्तरीय ताइक्वांडो स्पर्धा में जिले का किया प्रतिनिधित्व.साल 2022 में गुजरात में आयोजित राष्ट्रीय स्पर्धा में महाराष्ट्र का प्रतिनिधित्व कर जीता स्वर्ण पदक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × 2 =