DRI के हाथ लगी बड़ी सफलता, जब्त किया 42.2 लाख का 211 किलोग्राम गांजा.
DRI के हाथ लगी बड़ी सफलता, जब्त किया 42.2 लाख का 211 किलोग्राम गांजा.
राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के अधिकारियों को तब बड़ी सफलता हाथ लगी जब उन्होंने 211 किलोग्राम गांजा जब्त किया. जब्त किए गए गांजे की कीमत 42.2 लाख रुपए बताई जा रही है. आरोपियों ने यह माल ट्रैक्टर-ट्रॉली के एक गुप्त डिब्बे में छिपाकर रखा था.
गांजा जब्त कर 2 को किया गिरफ्तार.
प्राप्त जानकारी के अनुसार डीआरआई के अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए नागपुर के पास मौदा टोल पर एक (ट्रैक्टर ट्रॉली से जुड़ा ) को रोका. ट्रॉली की गहन जांच करने पर उन्हें पता चला कि उसके नीचे एक गुप्त डिब्बा है. डिब्बे में 42.2 लाख रुपये मूल्य का 211 किलोग्राम गांजा था, जो 100 पैकेटों में पैक किया गया था.
अधिकारियों ने गांजे को अपने कब्जे में ले लिया और उक्त वाहन पर सवार 2 व्यक्तियों को पकड़ा और बाद में उन्हें नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार कर लिया गया. टीम द्वारा नशीली दवाओं को लेकर गहनता से जांच अभियान चलाया जा रहा है. इसी का परिणाम है कि टीम को इतनी बड़ी सफलता हाथ लगी है. अधिकारी इस अवैध खेप का पता लगा रहे हैं कि यह कहां से आई और कहां जा रही थी. आगे की जांच जारी है.