Ajit Pawar के लिए Sharad Pawar ने किये एनसीपी के दरवाज़े हमेशा के लिए बंद.

Ajit Pawar के लिए Sharad Pawar ने किये एनसीपी के दरवाज़े हमेशा के लिए बंद.

जिलाध्यक्षों की बैठक में दो टूक,पार्टी छोड़ने वालों को ‘नो एंट्री’ : Sharad Pawar

एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने रविवार को पार्टी जिला अध्यक्षों की बैठक में कहा कि जो नेता पार्टी छोड़कर चले गए हैं, उनके लिए राकां के दरवाजे हमेशा के लिए बंद हो गए हैं. उन्होंने कहा कि अगले विधानसभा चुनाव में आघाड़ी में एनसीपी को 70 से 80 सीटें मिलेंगी. पवार ने निर्देश दिया कि कार्यकर्ता चुनाव के लिए तैयार हो जाएं.

बैठक में सांसद सुप्रिया सुले, जयंत पाटिल, जितेंद्र आव्हाड़ समेत प्रमुख नेता मौजूद थे. राकां अध्यक्ष ने अंदेशाजताया कि लोकसभा चुनाव किसी भी वक्त हो सकते हैं इसलिए जिले में पार्टी को मजबूत करने का काम तेजी से करना चाहिए. उन्होंने आगामी चुनाव के लिए अभी से तैयारी करने के निर्देश दिए हैं. सीनियर पवार ने कहा कि हमें किसी भी कीमत पर पार्टी को आगे ले जाना है.

इमेज मकाने की कोशिश है G20

राका अध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली में आयोजित जी 20 बैठक के जरिए पीएम नरेंद्र मोदी अपनी इमेज चमकाने की कोशिश कर रहे हैं. मैंने आज तक नहीं सुना कि विदेशी नेताओं को खाना खिलाने के लिए चांदी और तांबे के बर्तनों का इस्तेमाल किया गया हो.. पवार ने कहा कि विदेशों से आए मेहमान भगवान की तरह हैं लेकिन इसके लिए दिखावा करना उचित नहीं है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eleven + 4 =