कांग्रेस और भाजपा में सोशल मीडिया पर छिड़ेगी जंग, मिलेंगे ‘जैसे को तैसे’ उत्तर.
पूर्व और पश्चिम विदर्भ के कार्यकर्ताओ के लिए नागपुर के वनामती में आयोजित हुआ प्रशिक्षण शिविर.
नागपुर: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा ने कहा कि आगामी २०२४ लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की नीति व विचारधारा को आसानी से आम जनता तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया एक महत्वपूर्ण माध्यम है. कांग्रेस ने सोशल मीडिया के विषय को बेहद गंभीरता से लिया है और तैयारी शुरू कर दी है. इसलिए अब कांग्रेस की ओर से भी भाजपा को ‘जैसे को तैसा’ उत्तर मिलेगा.
भाजपा के झूठे व गलत प्रचार को ‘जैसे को तैसा’ उत्तर देने के लिए कांग्रेस के सोशल मीडिया वॉरियर्स हर तरह से तैयार है भाजपा की विभाजनकारी नीति की निश्चित रूप से हार होगी और इसमें कांग्रेस के सोशल मीडिया वॉरियर्स का महत्वपूर्ण योगदान रहेगा. महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सोशल मीडिया विभाग की ओर से नागपुर के वनामती में पूर्व व पश्चिम विदर्भ के कार्यकर्ताओं के लिए आयोजित एकदिवसीय प्रशिक्षण शिविर के उद्घाटन के मौके पर उन्होंने यह बात कही. इस मौके पर उन्होंने ने मोदी सरकार की लोकतंत्र विरोधी नीति पर टिप्पणी की.
पूर्व केंद्रीय मंत्री विलास मुत्तेमवार, पूर्व मंत्री, विधायक विकास ठाकरे, विधायक सुनील केदार, प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता अतुल लोंढे, सोशल मीडिया के प्रदेशाध्यक्ष विशाल मुत्तेमवार, आकाश तायवाड़े, राष्ट्रीय समन्वयक नितिन अग्रवाल आदि उपस्थित थे.
प्रदेशाध्यक्ष विशाल मुत्तेमवार ने कहा कि पूरे राज्य में कांग्रेस की प्रशिक्षित टीम काम कर रही है है. विलास मुत्तेमवार, सुनील केदार, अतुल लोंढे ने भी कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स, फेसबुक, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आदि विषयों पर बिलाल अहमद, जायद खान, डॉ. प्रवीण सरपाते ने प्रशिक्षण दिया. चैतन्य पुरंदरे ने कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया.