Congress की AAP में सेंधमारी, कई कार्यकर्ताओ का कांग्रेस में प्रवेश.

Congress की AAP में सेंधमारी, कई कार्यकर्ताओ का कांग्रेस में प्रवेश.

Arvi : कांग्रेस की जनसंवाद यात्रा के दौरान विरुल गांव के सरपंच दुर्गा प्रसाद मेहरे ने आर्वी में हुई सभा में प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले की उपस्थिति में कांग्रेस में प्रवेश किया. इस समय महिला प्रदेश कांग्रेस की एड. चारुलता टोकस, पूर्व पालकमंत्री सुनील केदार, पूर्व विधायक अमर काले उपस्थित थे. सरपंच दुर्गाप्रसाद मेहरे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता है. केंद्र सरकार का आदर्श शिक्षक पुरस्कार प्राप्त हुआ है.

पूर्व विधायक अमर काले ने कहा कि, सरपंच मेहरे ने कांग्रेस पार्टी में प्रवेश करने के कारण सर्कल में पार्टी अधिक मजबूत होगी. तहसील में महत्वपूर्ण समझे जानेवाले विरुल राजनीतिक दल का आधार लिए बिना उन्होंने सरपंच का चुनाव लड़ा था. इस चुनाव में भारी वोटों से जीते थे और सरपंच बने पेशे से वकील मेहरे ने सरपंच की जिम्मेदारी निभाते हुए गांव में कई विकास कार्य किए हैं.

जन संवाद यात्रा के समय किसना शेंडे, मनीष चवरे, सतीश चव्हाण, प्रवीण हाडे, गजानन बढीये, पवन भेंडे, राहुल कांबले, महेंद्र सोनटक्के, सातपुते महाराज, युवराज राऊत, रत्नाकर छापले, रवींद्र सोनटक्के, विलास भोयर, गोवर्धन मेहरे, फिरोज पठान, मयूर चव्हाण, इमरान पठान, मयूर बोरकर, प्रिया रामटेके सहित अन्यों ने भी कांग्रेस में प्रवेश किया. आप कार्यकर्ताओं ने पार्टी में प्रवेश करने से ग्रामीण क्षेत्र में आप का भारी नुकसान हुआ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty + 19 =