Chandrapur में लोगो ने पेश की भाईचारे की मिसाल,Ganpati Visarjan के बाद ही निकलेगा ईद का जुलूस,शांति से त्यौहार मनाने का नागरिकों का निर्णय.
Chandrapur में लोगो ने पेश की भाईचारे की मिसाल,Ganpati Visarjan के बाद ही निकलेगा ईद का जुलूस,शांति से त्यौहार मनाने का नागरिकों का निर्णय.
Chandrapur : अनंत चतुर्दशी के दिन ईद का त्यौहार भी है. इस कारण दोनों हिंदू मुस्लिम बंधु पर्व को खुशी और उमंग के साथ मनाए. आपसी भाईचारे और शांति से पर्व मनाया जाए. इसके लिए रविवार 12 सितंबर को मुस्लिम बंधुओं की ओर से बैठक आयोजन किया गया. बैठक में 28 सितंबर को गणेश विसर्जन होने के बाद 29 सितंबर को ईद-ए-मिलाद का जुलूस निकालने का फैसला लिया गया.
दोनों पर्व एक ही दिन आने के कारण पुलिस सुरक्षा व्यवस्था का मुद्दा भी उठ सकता है. इसके मद्देनजर यह फैसला लिया गया.इस संदर्भ में रविवार की रात दादमहल वार्ड स्थित मस्जिद में बैठक का आयोजन किया गया था. जिसमें शहर के मौलाना और विभिन्न समाज प्रतिनिधि उपस्थित थे. ईद- ए-मिलाद कमिटी के अध्यक्ष सोहेल रजा शेख, सचिव युसूफ कुरेशी साथ ही कमिटी के पदाधिकारी तथा अन्य उपस्थित थे.