सांसद भावना गवली ने UBT प्रमुख पर किया पलटवार, कहा रिश्ते निभाने में असफल है उद्धव ठाकरे.

सांसद भावना गवली ने UBT प्रमुख पर किया पलटवार, कहा रिश्ते निभाने में असफल है उद्धव ठाकरे.

यवतमाल, पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे रिश्ते निभाने में पूरी तरह असफल साबित हुए है जिसके वजह से वे समय- समय पर पवित्र रिश्ते पर वक्तव्य करते हैं. खुद असफल होने की वजह से बहन भाई के पवित्र त्यौहार के अवसर पर वे हमेशा मेरे ऊपर टीका कर हैं ऐसी प्रतिक्रिया उद्धव ठाकरे के आरोप लगाने पर यवतमाल वाशिम निर्वाचन क्षेत्र की सांसद भावना गवली ने दी.

हाल ही में उद्धव ठाकरे ने आरोप लगाया था कि सांसद भावना गवली के खिलाफ ईडी की कारवाई शुरू थी, उस दौरान पिछले वर्ष सासंद भावना गवली ने प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी को राखी बांधी उसके बाद सांसद भावना गवली के खिलाफ ईडी की कार्रवाई अचानक रुक गयी. सांसद गवली ने साफ़ किया कि पिछले 24 वर्ष से हम रक्षाबंधन कार्यक्रम मनाते हैं. मैं अपने निर्वाचन क्षेत्र के अनेक नागरिक व सामाजिक, राजनीतिक क्षेत्र के लोगों को राखी भेजती हूं.

जनता को दिलाया भरोसा कहा जल्द पूरा करेंगे रेलवे का काम.

देवली परिसर में रेलवे लाइन की टेस्टिंग शुरू है. उसके बाद कलंब समेत यवतमाल में टेस्टिंग किया जायेगा. वर्धा यवतमाल नांदेड रेलवे का काम प्रगति पथ पर है. यह काम पूरा होने के बाद प्रथम यवतमाल नागपुर मेट्रो शुरू करने के लिए कोशिशे करेंगे. साथ ही यवतमाल से नांदेड तक रेलवे काम पूरा करने के लिए रेलवे मंत्री की भेंट की.
– भावनाताई गवली, सासंद यवतमाल-वाशिम.

उसके अलावा अटल बिहारी वाजपेयी, लालकृष्ण अडवाणी व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी राखी बांधी है. इस वजह से कार्रवाई से इस त्यौहार का कोई भी संबंध नहीं है. लेकिन उद्धव ठाकरे खुद रिश्ता निभाने में असफल हुए हैं, जिसके वजह से वे दूसरे पर अरोप लगा रहे हैं. राज ठाकरे के साथ भी वे कभी रिश्ता निभा नहीं सके हैं. दल के 13 सांसद व 40 से अधिक विधायक के साथ भी वे रिश्ता नहीं निभा पाए हैं.

इस वजह से हम मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में एक साथ आए. 2014 में उद्धव ठाकरे ने देवेंद्र फडणवीस के साथ सरकार बनाई थी. लेकिन आज उनके खिलाफ भी टिप्पणी करते हैं. जो एकनाथ शिंदे के साथ काम कर रहे है उद्धव ठाकरे उन पर टिप्पणी कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 − seven =