Baad पीड़ितों को तत्काल न्याय देने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पर राकां Ajit Pawar गुट का मोर्चा.
Nagpur, कुछ घंटों की बारिश में Baad जैसी आपदा आने से स्लम भागों में हजारों घरों को नुकसान पहुंचा लेकिन पंचनामा करने वाली टीमें ऐसे भागों पर न जाते हुए पहले स्कीमों व कॉलोनियों का पंचनामा कर रही है. राकां Ajit Pawar गुट के शहर अध्यक्ष प्रशांत पवार के नेतृत्व में बाढ़ पीड़ितों को तत्काल न्याय देने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पर मोर्चा ले जाया गया. उन्होंने जिलाधिकारी को निवेदन देकर अनेक बस्तियों में अब तक एक भी अधिकारी नहीं आने का कारण पूछा.
उन्होंने कहा कि नाला के बाजू में हॉस्पिटल, कॉलेज, माल, बिल्डर्स, फ्लैट स्कीम, अस्पतालों के पार्किंग वाली जगह पर अतिक्रमण किया गया है. कुछ वर्ष पूर्व नाग नदी चौड़ी थी लेकिन उस पर स्लैब डालकर अतिक्रमण कर लिया गया. कई लॉन वाले मनपा अधिकारियों को खुश कर नाले में कचरा डाल रहे हैं. जिसके कारण ही बाढ़ की स्थिति बन रही है.
नदी-नालों पर अतिक्रमण का ऑडिट कर अतिक्रमणकारियों की मदद करने वाले अधिकारियों को निलंबित करने की मांग उन्होंने की. जिलाधिकारी ने 3 दिनों में बाढ़ग्रस्त भागों का पंचनामा कर मदद का आश्वासन दिया. पवार ने चेतावनी दी कि 3 दिनों में मदद नहीं मिली तो तीव्र आंदोलन किया जाएगा. इस दौरान श्रीकांत शिवणकर, अनिल अहिरकर, आभा पांडे, ईश्वर बालबुधे सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.
2,000 से अधिक घरों को नुकसान: पवार ने आरोप लगाया कि प्रशासन पॉश इलाकों के सर्वे में व्यस्त है और स्लम में कोई अधिकारी नहीं पहुंचा. चमडिया हाई स्कूल के पीछे काछीपुरा भाग में लगभाग 350 घर व 1,400 नागरिकों को भारी नुकसान पहुंचा है. गड्डी गोदाम, गोवा कॉलोनी, मंगलवारी बाजार, धोबीघाट, स्वीपर मोहल्ला, परदेशी मोहल्ला, गौतम नगर परिसर में 300 घरों में नुकसान हुआ लेकिन अब तक पंचनामा करने कोई नहीं पहुंचा है. मोर्चा में विशाल खांडेकर, लक्ष्मी सावरकर, राजेश माटे, अरविंद भाजीपाले, रवि पराते, प्रशांत अग्रवाल, विश्वजीत तिवारी, सौरव गायकवाड़, अजहर शब्बीर अली, सुभाष टेंभुरकर सहित बड़ी संख्या में नागरिक भी शामिल हुए.