20 वर्षीय अरशद खान का देसी जुगाड़ कबाड़ से बनाई इलेक्ट्रॉनिक बाइक.
मूर्तिजापुर (त.सं). तहसील के ग्राम माना निवासी 20 वर्षीय अरशद खान नियामत खान ने एक भंगार बाइक को अपनी देसी जुगाड़ और मेहनत से इलेक्ट्रॉनिक बाइक बनाने में सफलता हासिल की है, जिससे आस पास के क्षेत्र में उसकी सराहना की जा रही है. अरशद खान केवल 10वीं पास है. वह पूरी लगन और मेहनत से इलेकट्रिशियन का काम करता है. अरशद ने पहले अपनी मेहनत की कमाई से भंगार से 3,000 रू. की बाइक खरीदी की थी.
इस बाइक का पेट्रोल इंजन निकाल कर 1200 वैट की चार बैटरी लगाई और करीब 50 से 55 हजार रू. की लागत से भंगार बाइक को इलेक्ट्रॉनिक बाइक में परिवर्तित कर दिया है. इस इलेक्ट्रॉनिक चार्जिंग बाइक की स्पीड 80 से 90 किमी प्रति घंटे की है. यह बाइक एक बार चार्जिंग करने पर 60 से 65 किमी तक चलती है. यह चार्जिंग बाइक 1.5 यूनिट इलेक्ट्रक पर 120 किमी तक चलने का दावा अरशद खान ने किया है. इस चार्जिंग बाइक बनाने में अरशद खान को पूरा एक माह का समय लगा है.