अर्जुनी तहसील के युवक ने कर दिखाया कारनामा नौकरी के साथ पढ़ाई कर बना उपसंचालक.

अर्जुनी तहसील के युवक ने कर दिखाया कारनामा नौकरी के साथ पढ़ाई कर बना उपसंचालक.

अर्जुनी मोरगांव : सड़क अर्जुनी तहसील के रेंगेपार/द निवासी रुपेश चंद्रशेखर मेश्राम ने नौकरी के साथ-साथ पढ़ाई कर महाराष्ट्र कृषि सेवा परीक्षा पास कर ली है. रूपेश का कृषि उपसंचालक पद पर चयन हुआ है. रूपेश अनुसूचित जाति प्रवर्ग में राज्य से प्रथम क्रमांक पर आया है. इस वजह से गांव में खुशी का वातावरण बना हुआ है, रूपेश इससे पूर्व महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग द्वारा 2017 में हुई परीक्षा में 23 वर्ष की उम्र में पहले ही प्रयास में सफलता हासिल की थी.वे मंडल कृषि अधिकारी के पद पर पिछले 5 वर्ष से गढ़चिरोली जिले में कार्यरत हैं.

WhatsApp Group Join Now
Instagram Join Now

हाल ही में महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग की महाराष्ट्र कृषि सेवा परीक्षा 2022 का अंतिम परिणाम घोषित किया गया जिसमें रूपेश ने सफलता हासिल की है. रूपेश ने अपनी नौकरी और परिवार की देखभाल के साथ प्रतियोगी परीक्षा के लिए पढ़ाई जारी रखी. अपने दृढ़ संकल्प और दृढ़ इच्छाशक्ति के बल पर उन्होंने उस सपने का पीछा करना नहीं छोड़ा. आखिरकार क्लास 1 अधिकारी बनने का सपना पूरा किया. इस सपने को साकार करने के लिए रूपेश के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने वाली आईडीबीआई बैंक में मैनेजर पद पर कार्यरत पत्नी शिवानी मेश्राम ने भी प्रेरणा एवं सहयोग किया.

रुपेश ने युवाओं को दी सलाह, इच्छा एवं क्षमता को पहचानकर लक्ष्य निश्चित करे.

भूमिहीन खेत मजदूर मां एवं रूपेश ने दीपावली और गर्मी की छुट्टियों में मजदूरी की. इसी से रुपेश ने अपनी शिक्षा पूरी की. दसवीं में 91 प्रतिशत अंक प्राप्त कर 2011 में स्कूल में प्रथम क्रमांक हासिल किया था. रूपेश की प्राथमिक शिक्षा रेंगेपार/द के जि.प. प्राथमिक स्कूल, उसके बाद माध्यमिक शिक्षा खजरी /डोंगरगांव के आदिवासी विकास हाईस्कूल,

भंडारा में बारहवीं की शिक्षा लाल बहादूर शास्त्री कनिष्ठ विज्ञान महाविद्यालय एवं स्नातक की शिक्षा नागपुर के सरकारी कृषि महाविद्यालय में पूरी की. रुपेश ने स्नातक की पढ़ाई के दौरान स्पर्धा परीक्षा की तैयारी शुरू की. रुपेश ने युवाओं को सलाह दी कि सबसे पहले अपनी पसंद, इच्छा एवं क्षमता को पहचानकर लक्ष्य निश्चित करना चाहिए. उस लक्ष्य के प्रति निष्ठा के साथ मेहनत करने पर सफलता जरूर हासिल होगी.

WhatsApp Group Join Now
Instagram Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five + twelve =