Chandrapur में महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा प्रयास,की जाएगी वन स्टॉप सेंटर में जरूरतमंद महिलाओं की मदद.

Chandrapur में महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा प्रयास,की जाएगी वन स्टॉप सेंटर में जरूरतमंद महिलाओं की मदद.

Chandrapur: महिलाओं की सुरक्षा, संरक्षण और सशक्तिकरण के लिए मिशन Shakti Akatrit Yojna अंतर्गत महिला सशक्तिकरण केन्द्र यह घटक योजना केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय और महिला एवं बाल विकास आयुक्तालय पुणे के संयुक्त तत्वावधान में ली जा रही है. इस योजना का जिलास्तर पर सम्पूर्ण क्रियान्वयन जिलाधिकारी विनय गौडा के अध्यक्षता में साथ ही जिला महिला एवं बालविकास विभाग अधिकारी कार्यालय चंद्रपुर के अंतर्गत किया जा रहा है.

WhatsApp Group Join Now
Instagram Join Now

महिला सशक्तिकरण केन्द्र, जिले में सखी वन स्टॉप सेटर, स्त्री आधार केन्द्र, कृष्णनगर चौक, मूल रोड चंद्रपुर में फिलहाल शुरू किया गया है. इस योजना अंतर्गत जिला, तहसील एवं ग्राम पंचायत स्तर पर प्रवेशित जरूरतमंद लाभार्थी महिलाओं को स्वास्थ्य सेवा, उच्च दर्जे का शिक्षण, व्यवसायिक गतिविधि, व्यवसायिक समुपदेशन, वित्तीय नियोजन, उद्योजकता बैकवर्ड एवं फारवर्ड लिंकेजेस, कामगार वर्ग के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा, सामाजिक सुरक्षा और डिजीटल साक्षरता आदि क्षेत्र में योजनाबद्ध पद्धति से सक्षम और विकास करने के लिए मार्गदर्शन किया जा रहा है.

साथ ही शासकीय कार्यक्रम में नामांकन करने, महिलाओं की उनकी पहचान निर्माण करने के लिए गरीबी रेखा के नीचे सर्वेक्षण, आधार, मनरेगा नामांकन आदि कागजात तैयार करने में मदद की जाती है. केन्द्र में आने वाली प्रवेशित लाभार्थियों के सुविधा के लिए वर्तमान स्थिति में वन स्टॉप सेटर में केन्द्र प्रशासक की उपस्थिति में कामकाज शुरू है.

सभी सामाजिक कार्यकर्ता, शासकीय एवं गैर सरकारी संस्था ने शासन की इस योजना की जानकारी चंद्रपुर शहर, तहसील एवं गांव स्तर पर सभी जरूरतमंद महिलाओं तक पहुंचाने का मानस है. सभी जरूरतमंद महिलाएं वन स्टॉप सेंटर के केन्द्र प्रशासक (प्रभारी) से संपर्क करने या सखी वन स्टॉप सेंटर, स्त्री आधार केन्द्र, कृष्णनगर चौक, मूलरोड चंद्रपुर में प्रत्यक्ष भेट देकर अधिक से अधिक महिलाओं को महिला सशक्तिकरण केन्द्र का लाभ लेने का आहवान जिला महिला एवं बालविकास अधिकारी दीपक बानाईत ने किया है.

WhatsApp Group Join Now
Instagram Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 − 2 =