Navneet Rana और Ravi Rana की मुश्किलें बढ़ी,3 मामलो में मुकद्दमा शुरू,जानिए पूरी खबर.
Amravati: Navneet Rana और Ravi Rana सहित 50 लोगों पर अमरावती न्यायालय में शिवाजी महाराज का पुतला बिठाने तिवसा में किसानों की नुकसान भरपाई को लेकर आंदोलन, साथ ही लॉकडाउन में जरुरतमंदों को भोजन व किराना वितरित करने के मामले में मुकदमा बुधवार से शुरू हो गया है. विधायक रवि राणा और सांसद नवनीत राणा बुधवार को न्यायालय पहुंचे.
उल्लेखनीय है कि विधायक रवि राणा व सांसद नवनीत राणा द्वारा अमरावती शहर के राजापेठ चौक स्थित उड़ान पुल पर छत्रपति शिवाजी महाराज का पुतला बिठाया गया था, लेकिन मनपा आयुक्त के आदेश पर उसे हटा दिया गया विधायक राणा पर राजापेठ पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया था. वहीं तिवसा के किसानों के दीपावली के समय फसल को अच्छे दाम मिलने के लिए विधायक ने आंदोलन किया था.
जिसमें उन्हें उनके कार्यकर्ताओं सहित चार दिन की जेल भी हुई थी. इसके साथ ही लॉकडाऊन में जरूरतमंदों को भोजन व किराना वितरित करने को लेकर भी उनके खिलाफ मामला दर्ज हुआ था. इन तीनों मामलो में मुख्य न्याय दंडाधिकारी सागर पाटिल के न्यायालय ने विधायक रवि राणा, सांसद नवनीत राणा और उनके 50 कार्यकर्ताओं को कोर्ट में पेश रहने के आदेश दिए थे.
बुधवार को राणा दंपति कार्यकर्ताओं के साथ न्यायालय पहुंचे थे. तीनों मामलों में राणा दंपति के साथ शैलेंद्र कस्तुरे, संजय हिंगासपुरे, नितिन बोरेकर, अनूप अग्रवाल, सूरज मिश्रा, अज्जू बोबडे, सचिन भेंडे, पराग चिमोटे, अवि काले, नीलेश भेंडे, आश्विन उके, संदीप गुल्हाने, अनिल मिश्रा, पंकज बोबडे सहित 50 कार्यकर्ताओं पर मुकदमा शुरू किया गया है. राणा दंपति की ओर से एड. दीप मिश्रा, चंदू गुलसुंदरे ने युक्तिवाद किया.