Vidarbha समन्वय समिति की सरकार को चेतावनी कहा “अब देना होगा विदर्भ राज्य”
Nagpur : Vidarbha समन्वय समिति के माध्यम से सभी विदर्भवादियों ने एक मत से कहा कि अब Vidarbha राज्य देना ही होगा. स्थानीय एमएलए हॉस्टल में आयोजित सभा में सभी पार्टी व संगठन के लोगों ने अपनी बात रखते हुए कहा कि भाजपा ने ओडिशा अधिवेशन में विदर्भ राज्य का प्रस्ताव पारित किया. यहां तक कि देवेंद्र फडणवीस और नितिन गडकरी ने भी Vidarbha की जनता को स्टैंप पेपर पर लिखकर दिया था कि केन्द्र में उनकी सरकार आने के बाद Vidarbha राज्य बनाएंगे.
फडणवीस ने तो यहां तक कहा था कि तब विदर्भ राज्य नहीं बनता मैं शादी नहीं करूंगा लेकिन जब केंद्र और महाराष्ट्र राज्य में भी भाजपा सरकार बनी, तब शिवसेना का बहाना बनाकर यह कहने लगे कि शिवसेना साथ है और यह विदर्भ के विरोध में है, इसलिए हम Vidarbha राज्य नहीं बना सकते अब शिवसेना ने भाजपा से दूरी बना ली है. अब तो Vidarbha राज्य बनाने के लिए भाजपा का रास्ता साफ है अब तो जल्द से जल्द निर्णय लिया जाना चाहिए.सभा में कहा गया कि विदर्भ के पढ़े-लिखे युवा बेरोजगार युवओं को Vidarbha छोड़कर रोजगार की तलाश में भटकना पड़ रहा है.
Vidarbha राज्य बनने से किसान आत्महत्या नहीं करेंगे. Vidarbha अलग होने के बाद विदर्भ की जनता को आधे से भी कम दाम बिजली मिलेगी. Vidarbha के किसान को 24 घंटे आधे दाम में बिजली मिलेगी. छोटे-बड़े सभी व्यापारियों का कारोबार भी चार गुना बढ़ जाएगा. परंतु यह तभी हो सकता है जब Vidarbha अलग राज्य बनेगा. इसके लिए अब तो केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार ने जल्द से जल्द इस पर निर्णय लेना चाहिए. इसके अलावा सभा में और भी कई मुद्दों पर चर्चा की गई.