Vidarbha राज्य आंदोलन समिति की घोषणा ‘Vidarbha लेकर रहेंगे इस बार’.
Vidarbha राज्य आंदोलन समिति आक्रामक, सरकार को दी चेतावनी.
पृथक Vidarbha राज्य के लिए Vidarbha राज्य आंदोलन समिति आक्रामक हो गई है. समिति ने ‘Vidarbha लेकर रहेंगे इस बार’ कार्यक्रम के तहत 31 दिसंबर को ‘करो या मरो, या जेल जाओ’ आंदोलन की घोषणा की है. सोमवार को समिति की ओर से पत्र परिषद ली गई. इस समय समिति के अध्यक्ष पूर्व विधायक एड. वामनराव चटप, महिला अध्यक्ष रंजना मामदे, यवतमाल जिला अध्यक्ष कृष्णराव भोंगाड़े उपस्थित थे. स्वतंत्र विदर्भ के लिए आंदोलन तेज होता जा रहा है.
Read : यवतमाल में हुई MSME बैठक,MSME से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी गई.
इस समय यह विश्वास व्यक्त किया गया कि इस आंदोलन में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी बढ़ाई जाएगी और सरकार को अनुच्छेद 3 के अनुसार स्वतंत्र Vidarbha राज्य बनाने के लिए मजबूर किया जाएगा. Vidarbha राज्य बनाने की मांग 118 साल पुरानी है. 28 सितंबर को Vidarbha की जनता के साथ अन्याय करने वाले नागपुर समझौते की होली जिलेभर में जलाई जाएगी. 30 सितंबर को भारत के स्वतंत्रता संग्राम के प्रतीक वर्धा जिले के आष्टी शहीद से विदर्भ संकल्प पदयात्रा निकाली जाएगी. 2 अक्तूबर को Vidarbha संकल्प अहिल्या सम्मेलन होगा.