नहीं रुक रही किसानो की आत्महत्या ! मोर्शी में,खेत का मुआवज़ा ना मिलने पर किसान ने की आत्महत्या.
40 दिन बाद बेटे की शिकायत पर चचेरे भाई सहित चार पर मामला दर्ज.
मोर्शी: प्रोजेक्ट कंपनी को बेची गई जमीन की राशि नहीं मिलने पर 30 जुलाई को किसान नंदकुमार उमक (60) ने जहर पीकर आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में मृतक के पुत्र नीलेश नंदकुमार उमक ने शिरखेड़ थाने में शिकायत की थी कि इस मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाए. आखिर चालीस दिन बाद शिरखेड़ पुलिस ने इस मामले में चार लोगों पर आत्महत्या के लिए प्रवृत्त करने का मामला दर्ज किया है.
आरोपियो में सुरेश उमक, गणेश उमक, अशोक कुमार जैन और सागर गायधने दोनों कपंनी के प्रतिनिधियों का समावेश है. नीलेश उमक (कमलापुर) ने बताया कि उसके पिता नंदकुमार उमक और उसके चचेरे भाइयों की जमीन थी. वह ज़मीन एक कंपनी को बेचीं गयी थी. कंपनी की ओर से भुगतान किया गया था. आरोपियों ने बेची गई राशि में से करीब 1 लाख 70 हजार रुपए नहीं दिए थे. नंदकुमार उमक ने उक्त रुपए मांगे थे.
लेकिन आरोपियों ने नहीं दिए और पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराने की धमकी दी थी. इसके बाद नंदकुमार ने जहर पीकर आत्महत्या कर ली थी. पुलिस ने मामला दर्ज किया था. जांच के बाद चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
किसान आत्महत्या के मामले में चार आरोपियों पर मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच चल रही है.
-सूरज तेलगोटे थाना प्रभारी शिरखेड़