सड़को पर दौड़ेगी इथेनॉल से चलने वाली कार.
सड़को पर दौड़ेगी इथेनॉल से चलने वाली कार.
दिल्ली, केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने पूरी तरह से इथेनॉल ईंधन से चलने वाली टोयोटा की कार पेश की है. इस कार और इस प्रकार की और कारों के बाज़ार में आने के बाद न केवल पर्यावरण बल्कि देश के आर्थिक हालात पर भी इसका असर देखने को मिलने वाला है. इसके साथ ही सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर भी इसका असर देखने को मिलेगा. कारण साफ है देश की सरकारों के सामने हमेशा से ही सबसे बड़ी समस्या किसानों की आय को बढ़ाना और गांवों से लोगों का शहर की ओर पलायन रोकना रही है.
समझा जा सकता है कि इस प्रकार से इथेनॉल के प्रयोग से चलने वाली गाड़ियां जब सड़कों पर रफ्तार भरेंगी तो किसानों की आय भी साथ में रफ्तार भरेगी. नितिन गडकरी के इथेनॉल बेस्ड कार को लॉन्च करने के इस कदम को न केवल सरकार का मास्टरस्ट्रोक समझा जाएगा बल्कि भारत के लिए कई और पहलुओं के हिसाब से भी यह एक गेमचेंजर साबित होगा. इसलिए इथेनॉल से चलने वाली कार से भारत को बहोत फायदा मिलने वाला है.
गडकरी ने कहा सरकार के इस कदम से रोजगार के अवसर बनेंगे और देश पर वर्तमान में जो तेल आयात का बोझ है वह भी कम होगा. उन्होंने कहा की प्रदूषण और पर्यावरण के हिसाब से भी यह कदम एक तरह से देश के नागरिकों के स्वास्थ्य पर सीधा असर डालेगा. उन्होंने ये भी कहा की जैव ईंधन चमत्कार कर सकता है और पेट्रोलियम के आयात पर खर्च होने वाली बड़ी मात्रा में विदेशी मुद्रा बचा सकता है.