चंद्रयान मिशन का यवतमाल कनेक्शन,यवतमाल जिल्हे के पंकज कदम भी रहे चंद्रयान मिशन का हिस्सा.

चंद्रयान मिशन का यवतमाल कनेक्शन,यवतमाल जिल्हे के पंकज कदम भी रहे चंद्रयान मिशन का हिस्सा.

चंद्रयान मिशन में यवतमाल जिले के पंकज कदम भी.

WhatsApp Group Join Now
Instagram Join Now

यवतमालः भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के चंद्रयान मिशन में यवतमाल जिले की उमरखेड़ तहसील के छोटे-से गांव मुलावा के पंकज कदम का भी वैज्ञानिक के रूप में सहयोग मिला. जैसे ही मिशन कामयाब हुआ, मुलावा के ग्रामीणों ने जमकर खुशियां मनाई.

बचपन से ही हैं मेधावी.

पंकज कदम बचपन से ही पढ़ाई में मेधावी थे. उनके माता-पिता की मृत्यु हो चुकी है. उनकी शिक्षा की पूरी जिम्मेदारी उनके चाचा ने पूरी की. उन्होंने कभी अपनी कमजोर आर्थिक स्थिति के बारे में पंकज को नहीं बताया. ऐसे परिवार के पंकज ने अपनी लगन से सफलता हासिल कर पूरे देश में नाम रोशन किया.

पंकज कदम का शिक्षण.

पंकज ने अपनी स्कूली शिक्षा श्री शिवाजी विद्यालय, मुलावा से हासिल की. इसके बाद उन्होंने यवतमाल के जवाहरलाल दर्डा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से बी.टेक केमिकल इंजीनियरिंग पूरी की.उन्होंने आईआईटी वाराणसी से एम.टेक. किया. पीएच.डी. के लिए कानपुर में दाखिले के बाद भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र द्वारा आयोजित परीक्षण और साक्षात्कार में उनका चयन हुआ. उल्लेखनीय है कि उन्हें उस समय पूरे महाराष्ट्र से एकमात्र वैज्ञानिक के रूप में चुना गया था. पूरे भारत से चयनित युवाओं में उन्हें नौवां स्थान प्राप्त हुआ. पंकज कदम काफी कम उम्र में वैज्ञानिक के रूप में चयनित होने वाले जिले के पहले युवा हैं.

WhatsApp Group Join Now
Instagram Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fourteen − five =