वर्धा में ₹17.40 लाख की धोखाधड़ी की वारदात सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी के खिलाफ शिकायत दर्ज.
सेवानिवृत्त पुलिस कर्मी सहित 5 आरोपियों पर थाने में मामला दर्ज.कंपनी में निवेश करने के नाम पर हुई ठगी.
वर्धा : 25 लाख रुपए आयवर्ल्ड कंपनी में निवेश करने पर 1 करोड़ रुपए मिलने का झांसा देकर सेवानिवृत्त पुलिस कर्मी चंद्रकांत धनुले और उसके चार साथियों ने 17 लाख 40 हजार रुपए की धोखाधड़ी की. जिसकी शिकायत रामनगर पुलिस थाने में 23 अगस्त को दर्ज कराई गई. सुशील घोटे, गोपीचंद मते ने शिकायत दर्ज कराई कि इंद्रजीत चूड़ीवाले और चंदू उर्फ चंद्रकांत धनुले दोनों आयवर्ल्ड कंपनी में काम करते हैं.
घोटे को मते ने बताया था, कि इंद्रजीत और चंदू जिस कंपनी में काम करते हैं, वह कंपनी नोट बदलने का काम करती है. इस कंपनी में 100 करोड़ के पुराने नोट बदलने पर 1 करोड़ रुपए कमीशन मिलता है. लेकिन इसके लिए 25 लाख रुपए कंपनी में निवेश करने आवश्यक होते है. इस बात की जानकारी मिलने पर धोटे और मते ने किश्तों में 15 लाख रुपए दे दिए थे. धोटे और मते से मुलाकात के बाद इंद्रजीत और धनुले ने उनको नोट बदलने की सरकारी अनुमति का एक फर्जी प्रमाणपत्र बताया.
साथ ही 25 लाख रुपए कंपनी में निवेश करने पर 1 करोड़ का कमीशन दिलाने का झांसा भी दिया. झांसे में आकर घोटे और मते ने 15 लाख रुपए उनको दे दिए. लेकिन उन्हें कोई कमीशन नहीं मिला. इसके बाद इंद्रजीत ने धोटे को बताया कि कमीशन लेने के लिए उसे भागलपुर जाना होगा. वहां जाने के बाद इंद्रजीत ने धोटे को जाकिर हुसैन नामक व्यक्ति से मिलाया. जाकिर ने घोटे से 2 लाख 40 हजार रुपए खाते में जमा कराए.
घोटे से रुपए लेने के बाद जाकिर ने बताया कि कमीशन लेने के लिए कंपनी के साहब से मिलना होगा. चूड़ीवाले के पास कंपनी का आईडी है, इसलिए वही अंदर साहब से मिला सकता है. इसके बाद कंपनी के तथाकथित साहब से मिलने इंद्रजीत और जाकिर अंदर गए. लेकिन इंद्रजीत कमीशन की राशि लिए बगैर बहार आया. जिसके बाद धोटे और मते दोनों को उनके साथ धोखाधड़ी होने का एहसास हुआ.
इस घटना के फ़ौरन बाद रामनगर पुलिस में सेवानिवृत्त पुलिस कर्मचारी चंदू उर्फ चंद्रकांत धनुले, हिंगोली निवासी कैलास गिरि, कोल्हापुर निवासी प्रणिल मोहिते, भागलपुर निवासी जाकिर हुसैन, वर्धा निवासी इंद्रजीत चूड़ीवाले के खिलाफ रामनगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गयी है.