कोंढाली में थानेदार की कार से हादसा,एक की मौत,दो गंभीर रूप से घायल.

कोंढाली में थानेदार की कार से हादसा,एक की मौत,दो गंभीर रूप से घायल.

नागपुर/कोंढाली :

WhatsApp Group Join Now
Instagram Join Now

थानेदार की कार ने बाइक को ठोंका एक की मौत दो गंभीर कोंढाली थानांतर्गत दुधाला परिसर में हादसा.

थानेदार की निजी कार की चपेट में आकर बाइक सवार एक शख्स की जान चली गई तथा 2 अन्य जख्मी हो गए.प्राप्त जानकारी के अनुसार ढाली निवासी रवींद्र ठवले (40) संतरे के व्यापारी हैं. वे शांताराम व विनोद पोकले (40, कोंढाली) के साथ संतरे का बाग देखने गए थे. वे बाइक क्र. MH 40 / W 0755 पर काली लौट रहे थे. दुधाला परिसर में नागपुर की दिशा से आ रही कार क्र. MH 27/BZ 5201 ने बाइक को ठोंक दिया.हादसा नागपुर- अमरावती हाईवे पर दुधाला परिसर में शनिवार 19 अगस्त की दोपहर करीब 1:30 बजे हुआ. मृतक शांताराम गोविंद चन्ने (48 वर्ष, शनिवारपेठ, कोंढाली, तह. काटोल) है.

एक की मौत,दो गंभीर रूप से घायल.

टक्कर इतनी जोरदार थी कि रवींद्र ठवले और विनोद पोकले रोड के किनारे दूर फिका गए. शांताराम चन्ने रोड पर गिरने से उनके सिर पर गंभीर चोट आई. कार सहायक पुलिस निरीक्षक मनोज चौधरी चला रहे थे. वे नरखेड़ तहसील अंतर्गत जलालखेड़ा पुलिस स्टेशन के थानेदार हैं. उन्होंने फौरन तीनों घायलों को कोंढाली के स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. डॉक्टर ने प्रथमोपचार कर उन्हें नागपुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया. वहां रात में शांताराम चन्ने ने दम तोड़ दिया. कोंढाली पुलिस ने कार चालक एपीआई मनोज चौधरी पर केस दर्ज किया है. पीएसआई धवल देशमुख जांच कर रहे हैं.

पीड़ित परिवार ने की मुआवजे की मांग.

शांताराम चन्ने कोंढाली में संतरे और सब्जी-भाजी बेचकर परिवार संभाल रहे थे. परिवार में पत्नी, एक बेटा और एक बेटी है. शांताराम घर में इकलौते कमाने वाले थे. उनकी दुर्घटना में मौत से परिवार पर लालन-पालन का संकट खड़ा हो गया है. पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की जा रही है.

WhatsApp Group Join Now
Instagram Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

11 − 8 =