Dengue ने मचाया कोहराम Amravati ज़िले में एक माह में 62 पॉज़िटिव मरीज़, नागरिक परेशान.

Dengue ने मचाया कोहराम Amravati ज़िले में एक माह में 62 पॉज़िटिव मरीज़, नागरिक परेशान.

Amravati: जिले में Dengue का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. अगस्त माह में जिले में 62 लोग डेंगू पॉजीटिव मिले, इसमें अमरावती मनपा क्षेत्र में 54 और ग्रामीण भाग में 8 मरीजों का समावेश है. इसके अलावा मलेरिया के 12 पॉजिटिव मरीज पाए गए. बारिश के दिनों में मलेरिया और डेंगू का प्रकोप अधिक होता है, मौसम बदलने और जगह-जगह जमा पानी और गंदगी के कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाता है.

WhatsApp Group Join Now
Instagram Join Now

इससे संक्रामक बीमारियां होती हैं. जानकारी के अनुसार जनवरी से अगस्त माह तक डेंगू के पॉजिटिल 99 मरीज मिले हैं. इसमें शहर में 80 और ग्रामीण क्षेत्र में 99 मरीजों का समावेश है. मलेरिया के 19 और चिकुनगुनिया के 16 मरीज मिले. लोगों की शिकायत है कि शहर में जगह-जगह गंदगी फैली होने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है. मनपा प्रशासन की ओर से सभी ओर दवा का छिड़काव किया जाए ताकि मच्छरों का प्रकोप कम हो सके.

मलेरिया की स्थिति: अमरावती जिले में जनवरी से अगस्त के बीच 3 लाख 7 हजार नमूनों की मलेरिया की जांच कराई गई थी. इसमें से 19 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जबकि इस अवधि में डेंगू की जांच के लिए 387 नमूने जांच के लिए भेजे गए. इसमें से 99 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं 16 मरीज चिकनगनिया के मिले हैं.

डेंगू और मलेरिया पर काबू पाने के लिए मनपा के स्वास्थ्य विभाग की ओर से घर-घर जनजागृति, दवा का छिड़काव जारी है. जांच और उपचार निःशुल्क किया जा रहा है. – देवीदास पवार, मनपा आयुक्त

WhatsApp Group Join Now
Instagram Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × 1 =