हरीश साल्वे देश के सबसे महंगे वकील ने 68 वर्ष की उम्र में की तीसरी शादी

vidarbhatimes.in

ब्रिटिश मूल की ट्रिना के साथ निभाई शादी की रस्में.

vidarbhatimes.in

उनकी पहली शादी 1982 में मीनाक्षी से हुई थी.

vidarbhatimes.in

उन्होंने 2020 में कैरोलीन ब्रोसार्ड से दूसरी शादी की थी.

vidarbhatimes.in

Arrow
Arrow

कौन है एड.हरीश साल्वे ?

vidarbhatimes.in

वे फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस करते हैं.

vidarbhatimes.in

हरीश साल्वे देश के सबसे महंगे वकीलों में से एक हैं. इन्हें 2015 में पद्म भूषण अवॉर्ड मिला.

vidarbhatimes.in

उन्हें हाल ही में 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' की स्टडी के लिए गठित 8 सदस्यीय समिति का सदस्य भी नियुक्त किया गया है.

vidarbhatimes.in

2015 में साल्वे ने सलमान खान के 2002 के लिए हिट-एंड-रन केस लड़ा था.

vidarbhatimes.in

इस हाई प्रोफाइल शादी में उद्योगपति मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी ने भी शिरकत की.

vidarbhatimes.in

आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी भी पहुंचे थे. इनके अलावा रिसेप्शन में सुनील मित्तल, एलएन मित्तल, एसपी लोहिया, गोपी हिंदुजा सहित कई बड़े बिजनेसमैन भी मौजूद रहे.