रूस ने मार गिराए यूक्रेन के  3  ड्रोन.

vidarbhatimes.in

रूस के रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को दावा किया कि उसने यूक्रेन के 3 ड्रोन को मार गिराया है जिन्हें मॉस्को और कब्जे किए गए क्रीमिया प्रायद्वीप को जोड़ने वाले पुल पर हमला करने के लिए भेजा गया था.

vidarbhatimes.in

इस हमले की वजह से एक साल में तीसरी बार इस अहम पुल को अस्थायी रूप से यातयात के लिए बंद करना पड़ा है. रूस के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि एक नौसैनिक ड्रोन को शुक्रवार देर रात और दो अन्य को शनिवार सुबह मार गिराया गया.

vidarbhatimes.in

इस हमले की वजह से एक साल में तीसरी बार इस अहम पुल को अस्थायी रूप से यातयात के लिए बंद करना पड़ा है. रूस के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि एक नौसैनिक ड्रोन को शुक्रवार देर रात और दो अन्य को शनिवार सुबह मार गिराया गया.

vidarbhatimes.in

यूक्रेन के साथ युद्ध में क्रेमलिन बलों के लिए पुल एक प्रमुख आपूर्ति मार्ग है. रूस द्वारा के यूक्रेन के साथ युद्ध शुरू करने के बाद से इस पुल को बार-बार निशाना बनाने की कोशिश की जा रही है.

vidarbhatimes.in

उन्होंने बताया कि यूक्रेन के दो ड्रोन ने इलाके के वालुइस्की जिले में हमला किया जिससे एक निजी मकान और कार को नुकसान पहुंचा जबकि एक अन्य ड्रोन को रूसी हवाई रक्षा प्रणाली ने ग्राइवारोनस्की जिले में मार गिराया.

vidarbhatimes.in

क्षेत्रीय गवर्नर रोमन स्टारोवोइट ने कहा कि यूक्रेन की सीमा से लगे पड़ोसी कुर्क क्षेत्र एक गांव में शनिवार को गोलाबारी के दौरान एक महिला घायल हो गई.

vidarbhatimes.in