रूस का लूना-25 चांद पर क्रैश

लैंडिंग के साथ ही तेज गति से टकराया

रूस ने 47 साल बाद मून मिशन लॉन्च किया था जिसे 21 अगस्त को चांद की सतह पर उतरना था.

रूसी स्पेस एजेंसी रोस्कोस्मोस के अनुसार लूना 25 अंतरिक्ष यान चंद्रमा से टकरा गया जिसकी वजह से मिशन फेल हो गया. 

 रूस ने 11 अगस्त को लूना-25 को लॉन्च किया था. 

19 अगस्त को लूना-25 में तकनीकी खामी आने से मुश्किलें खड़ी हो गई थीं. 

रूसी स्पेस एजेंसी को शनिवार को लूना- 25 की जांच करते हुए इमरजेंसी का पता चला था. 

इसे बाद उससे संपर्क टूट गया.

vidarbhatimes.in